सूर्या या श्रेयस, हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद किसका कटेगा पत्ता, आंकड़ों से जानिए सच्चाई

Published - 03 Nov 2023, 12:20 PM

सूर्या या श्रेयस, Hardik Pandya की वापसी के बाद किसका कटेगा पत्ता, आंकड़ों से जानिए सच्चाई

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती 7 मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस सफर में भारतीय टीम के लिए अगर कुछ बुरा हुआ है तो वो है स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की इंजरी. हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे. फिलहाल वे एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं.

रिपोर्टों के मुताबिक पांड्या अब सीधे सेमीफाइनल में ही टीम इंडिया की प्लेइंग XI में एंट्री करेंगे. सवाल है कि अगर हार्दिक प्लेइंग XI में लौटते हैं तो फिर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) या सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दोनों में से कौना सा बल्लेबाज बाहर होगा. आईए आंकडों के आधार पर देखते हैं कि किसका पत्ता कट सकता है.

अय्यर और सूर्या का विश्व कप में प्रदर्शन

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जब सेमीफाइनल में टीम इंडिया स्कवॉड में वापस आएंगे तो श्रेयस अय्यर या फिर सूर्यकुमार यादव इन दोनों में किसी एक का वापस बैठना तय है. श्रेयस ने विश्व कप 2023 की 7 मैचों की 7 पारियों में 2 अर्धशतक जड़ते हुए 216 रन बनाए हैं और उनका औसत 43.20 रहा है जबकि सूर्यकुमार यादव ने 3 मैचों की 3 पारियों में 21 की औसत से 63 रन बनाए हैं. इस आंकड़े के आधार पर सूर्या का दावा कमजोर दिख रहा है और वे प्लेइंग XI से बाहर हो सकते हैं.

सूर्या और अय्यर के वनडे करियर पर एक नजर

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव का वनडे करियर हमेशा से आलोचना के केंद्र मे रहा है जबकि श्रेयस अय्यर वनडे फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं. सूर्या ने 33 वनडे मैचों में 27.04 की औसत से 730 रन बनाए हैं जबकि श्रेयस अय्यर ने 54 वनडे मैचों में 45.84 की औसत से 2017 रन बनाए हैं. ये आंकड़े भी इसी ओर इशारा करते हैं कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी के लिए सूर्या को ही ड्रॉप होना पड़ेगा.

सबसे अहम वजह

Hardik Pandya
Hardik Pandya

सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए टीम से ड्रॉप होने की वजह ये भी है कि वे वनडे फॉर्मेट में वे 4 नंबर पर बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं. उनका इस नंबर पर रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है जबकि श्रेयस ने 3 और 4 दोनों ही नंबर पर आकर अच्छी बैटिंग की है और कई बार पारी को संवारते हुए टीम अच्छा स्कोर तक ले गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ पिछला मैच इसका उदाहरण है. अगर सूर्या 4 नंबर पर सफल रहे होते तो शायद उनका मौका बन सकता था. हार्दिक जब टीम में लौटेंगे तो वे 6 नंबर पर ही बल्लेबाजी करेंगे इसलिए पिछले 3 मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल सके सूर्या को बाहर जाना होगा.

ये भी पढ़ें- 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

team india World Cup 2023 Suryakumar Yadav shreyas iyer hardik pandya