VIDEO: "घर का भेदी लंका ढाए", Shreyas Iyer के लिए ब्रेंडन मैकुलम ने ड्रेसिंग रूम से ही बनाया प्लान

author-image
Mohit Kumar
New Update
Brendon Mccullum Plan Against Shreyas Iyer

ENG vs IND: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की शॉर्ट बॉल के खिलाफ कमजोरी जग जाहिर हो चुकी है। चाहे आईपीएल हो या इंटरनेशनल क्रिकेट गेंदबाज उनके क्रीज पर आते ही आधी पिच पर गेंद का टप्पा खिलाकर हमले शुरू कर देता है। कुछ ऐसा ही इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट मैच में भी देखा गया है।

सोमवार को इस टेस्ट मैच का चौथा दिन है और टीम इंडिया एक मजबूत स्थिति की ओर कदम बढ़ा रही है। लेकिन इस बीच टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर का विकेट गंवा दिया है। इस बार उनको आउट करने में इंग्लिश टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने ड्रेसिंग रूम से ही रणनीति बना ली थी।

Shreyas Iyer का विकेट लेने के लिए मैकुलम का 'मास्टर प्लान'

publive-image

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए इंग्लैंड दौरा अबतक कुछ खास नहीं रहा है, एजबेस्टन में जारी टेस्ट मैच में वे दोनों पारियों में क्रमश: सिर्फ 15 और 19 रनों का योगदान देते हुए आउट हुए हैं और दोनों ही बार उन्हें शॉर्ट गेंदों पर आउट किया गया है। दूसरी पारी में जब टीम इंडिया तेजी से एक बड़ी बढ़त की ओर जा रही थी, ऐसे में श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए और  इंग्लिश गेंदबाजों ने उन्हें शॉर्ट गेंदों के जाल में फंसा लिया।

ब्रेंडन मैकुलम ने ड्रेसिंग रूम से किया इशारा

publive-image

लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को इसका संदेश उनकी टीम के हेडकोच ब्रेंडन मैकुलम ने दिया था। मैकुलम ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के मैदान में उतरते ही अपने गेंदबाजों को ड्रेसिंग रूम से बैठे बैठे ही शॉर्ट गेंद डालने का इशारा करने लगे।

जिसके बाद मैथ्यू पॉट्स ने तेज गति से बाउंसर मारी जिसपर श्रेयस ने पुल करने के चक्कर में मिड विकेट पर खड़े फील्डर को अपना कैच थमा बैठे। आपको बता दें कि इस साल आईपीएल में मैकुलम श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली केकेआर के भी कोच थे।

ENG vs IND: चौथे दिन के पहले सेशन में भारत 361 रनों से आगे

Mohammed Shami threw his bat around happily, and connected well, England vs India, 5th Test, Birmingham, 4th day, July 4, 2022

इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो खबर लिखने तक चौथे दिन के खेल का पहला सेशन खत्म हो चुका है।  समय मेहमान टीम इंडिया दूसरी पारी में 229 रन बना कर 361 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है। लेकिन चौथे दिन के खेल में अबतक भारत ने अपने 7  बल्लेबाजों को गंवा दिया है, चेतेश्वर पुजारा (66) और ऋषभ पंत(57) अपने-अपने अर्धशतक के बाद औटे हुए। श्रेयस(19) और शार्दूल भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, इस समय क्रीज पर रवींद्र जडेजा(17) और मोहम्मद शमी(13) टिके हुए हैं।

shreyas iyer ENG vs IND ENG vs IND 2022 July ENG vs IND 2022 ENG vs IND 5th Test 2022 ENG vs IND 5th Test ENG vs IND 4th Day