अजीत अगरकर ने अचानक बदला एशिया कप 2023 का स्क्वॉड, फाइनल के लिए नई टीम का ऐलान, ईशान हुए बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Shreyas Iyer may return to playing XI in place of Ishan Kishan in Asia Cup 2023 final

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना चुकी है. फाइनल की दूसरी टीम कौन सी होगी ये 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच से तय हो जाएगा. पाकिस्तान और श्रीलंका को करारी शिकस्त देने वाली टीम इंडिया के लिए फाइनल (Asia Cup 2023) से पहले एक चौंकाने वाली खबर आई है. प्लेइंग इलेवन से ईशान किशन का पत्ता कट गया है. जबकि इस बड़े खिलाड़ी की टीम में एंट्री होने जा रही है.

अचानक इस खिलाड़ी को मिलेगी प्लेइंग-XI में जगह

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में हुए मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा था. इंजरी की वजह से लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंजर्ड होकर प्लेइंग XI से बाहर हो गए थे. ये भारत के लिए बड़ा झटका था क्योंकि अय्यर को बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर सबसे उपयुक्त खिलाड़ी बताया जाता है. लेकिन टीम और फैंस की ये चिंता अब दूर हो गई है. श्रेयस अय्यर फिट हो चुके हैं. यदि अंतिम ग्यारह में उनकी वापसी होती है तो ईशान किशन का पत्ता कटना तय है. क्योंकि केएल राहुल पहले ही वापसी कर चुके हैं.

प्रैक्टिस सेशन में लिया हिस्सा

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

एशिया कप (Asia Cup 2023) को कवर कर रहे वरिष्ठ खेल पत्रकार विमल कुमार के मुताबिक श्रेयस अय्यर इंजरी से रिकवर कर गए हैं और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले सुपर 4 के आखिरी मुकाबले से पहले भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. इसका मतलब ये हुआ कि पूरी तरह से फिट से हैं. हालांकि श्रेयस अय्यर का बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI में शामिल होना मुश्किल है क्योंकि ईशान किशन और केएल राहुल दोनों ही बेहतरीन फॉर्म में हैं.

वनडे में अच्छा रहा है अय्यर का रिकॉर्ड

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

वनडे क्रिकेट में श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वे मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं और साल 2022 में भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन उन्होंने बनाए थे. करियर में अबतक 44 वनडे खेलने वाले अय्यर ने 39 पारियों में 45.69 की औसत से 1645 रन बनाए हैं. इसमें 14 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 113 रहा है.

ये भी पढ़ें- इस 20 साल के खिलाड़ी के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं रोहित-द्रविड़, करियर बर्बाद करने का बना लिया है मन!

team india shreyas iyer asia cup 2023 IND vs BAN