एक नंबर का ड्रामेबाज़ है टीम इंडिया का यह खिलाड़ी, अगर BCCI देती है खेलने का मौका तो पेट-कमर दर्द का बनाता है बहाना

author-image
Rubin Ahmad
New Update
shreyas iyer made the excuse of a broken back to play ranji then nca told bcci that he is fit

BCCI: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला. जबकि कई सीनियर खिलाड़ी इंजरी के चलते बाहर हो गए. वहीं दूसरी ओर भारत में रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. इस घरेलू टूर्नामेंट में भारतीय टीम के खिलाड़ी बचते हुए नजर आए. जिसके बाद BCCI हरकत में आ गया और बड़ा एक्शन लेते हुए सख्ती से रणजी खेलने के निर्देश जारी कर दिए. लेकिन, एक भारतीय खिलाड़ी फिट होने के बावजूद भी चोट का बहाना करते हुए नजर आया. जिसका खुसाला एनसीए द्वारा BCCI लिखी एक चिट्ठी में हुआ.

इंजरी के नाम पर BCCI को गुमराह कर रहा ये खिलाड़ी

publive-image Shreyas Iyer

आईपीएल से पहले रणजी में खेलने के लिए जमकर ड्रामेंबाजी दिखा रहे हैं. जिस पर भारती क्रिकेच कंट्रोल बोर्ड पहले ही अपनी नाराजी जाहिर कर चुकी है. बीसीसीआई ने खराब फिटनेस और फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सख्ती रणजी खेलने के निर्देश जारी कर दिए. कड़ी चेतावनी के बावजूद भी ईशान किशन ने रणजी से दूरी बना रखी है.

वहीं खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इंग्लैंड खिलाफ आखिरी 3 मैचों से बाहर कर दिया. उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई. लेकिन, अब नेशनल क्रिकेच अकेडमी से चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI को लिखी एक चिट्ठी में NCAने श्रेयस को फिट करार दिया. उसके बावजूद भी इस खिलाड़ी बीसीसीआई की आखों में धूल झोंकते हुए कमर दर्द का बहाना बना दिया.

श्रेयस अय्यर IPL में KKR की संभालेंगे कमान

publive-image Shreyas Iyer announced KKR Captain For IPL 2024 Nitish Rana Named Deputy

इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 मुकाबले में श्रेयस अय्यर बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट की दोनो पारियों में 35 और 13 रन ही जोड़ सके.जबकि दूसरे टेस्ट में 27 और 29 रन की पारी खेली. जिसकी वजह से अय्यर को आखिरी 3 टेस्ट से बाहर कर दिया. वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे अय्यर रणजी भी नहीं खेल रहे हैं. माना जा रहा हैं कि अब सीधा IPL में KKR का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. पिछले साल कमर दर्द की वजह से हिस्सा नहीं ले सके थे. उनकी जगह नीतीश राणा को कप्तान के रूप में चुना गया था.

यह भी पढ़ें: उल्टे बैट से सचिन तेंदुलकर ने जम्मू के खिलाड़ियों के साथ खेला क्रिकेट, आउट करने को तरसते रह गए गेंदबाज, VIDEO वायरल

bcci team india indian cricket team shreyas iyer