Shreyas Iyer: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच मिली हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को गहरी ठेस पहुंची हैं. उनका चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर पल भर में हो गया. इस मैच मिली हार के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) काफी भावुक हो गए. जिसके बाद वह अपने आप को रोक नहीं पाए. उन्होंने फाइनल में हारने का दुख सोशल मीडिया पर इजहार किया.
फाइनल में मिली हार से Shreyas Iyer का टूटा दिल
विश्व कप में भारती टीम उम्दा खेली. टीम इंडिया ने 10 में 10 मैच जीतकर विपक्षी टीमों को चारों खाने चीत कर दिया. मानों भारतीय टीम जीत के घोड़ पर सवाल है. लेकिन अंतिम और एतिहासि मुकाबले में टीम इंडिया का यह विजयी रथ ऑस्ट्रेलिया ने रोक दिया. फाइनल मैच में मिली हार के बाद फैंस ही नहीं खिलाड़ी भी काफी दुखी है. अपना पहला विश्व कप खेल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टूटे दिल से सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा,
''हमारा दिल टूट गया है, यह अभी भी शांत नहीं हुआ है और कुछ समय तक ऐसा नहीं होगा. मेरा पहला विश्व कप एक ऐसा अनुभव था जिसने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मेरे रास्ते में आने वाली हर चीज़ के लिए मुझे आभारी बनाया.
मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए बीसीसीआई, टीम प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ, मेरी टीम के साथी और चाहने वालो का धन्यवाद. जिन्होंने शुरू से अंत तक हमारा समर्थन किया. 🇮🇳❤️ और अद्भुत अभियान के लिए पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को बधाई.''
फाइनल में नहीं श्रेयस अय्यर का नहीं चला बल्ला
विश्व कप 2023 के फाइल मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से काफी उम्मीदें थी कि वह बड़ी पारी खेलेंगे. क्योंकि वह शानदार फॉर्म में थे, उन्होंने पिछले 2 मुकाबलों में बैक टू बैक 2 शतक जमाए थे. लेकिन अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 गेंदों में बाउंड्री लगाकर आउट हो गए. जिसके बाद टीम इंडिया बुरी तरह से प्रेशर में आ गई. अगर यह कुछ रन बना जाते थे तो अंत में ऑस्ट्रेलिया को फसंया जा सकता है. लेकिन 30-40 रन कम होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच आसानी से जीत लिया.
We're heartbroken, it still hasn't sunk in and it won't for a while. My first World Cup was an experience that has taught me so much and made me grateful for everything that's come my way. Thank you to the @BCCI, team management, support staff, my teammates and you the fans for… pic.twitter.com/I6GG2VmT1b
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) November 20, 2023