T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, 7 महीने बाद इस खिलाड़ी की अचानक हुई वापसी

author-image
Nishant Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 के बीच टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, 7 महीने बाद इस खिलाड़ी की अचानक हुई वापसी

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की टीम टी20 वर्ल्ड कप में खेल रही है। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज में सुपर 8 के पहले मैच के लिए अभ्यास कर रही है, जो 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में होना है। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। यह खिलाड़ी मेन इन ब्लू में दूसरी बार एंट्री करने जा रहा है। खास बात यह है कि यह खिलाड़ी 7 महीने बाद फिर से भारत में एंट्री करेगा। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

T20 World Cup 2024 के बीच इस खिलाड़ी की एंट्री

  • आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के बाद भारतीय टीम जुलाई-अगस्त के महीने में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी।
  • बीसीसीआई सूत्रों ने जानकारी दी कि इस सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में चुना जाएगा।
  • मालूम हो कि आईपीएल का यह सीजन जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने भारतीय टीम और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है।
  • अय्यर के रणजी क्रिकेट को महत्व न देने के कारण बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था।

श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका

  • इसके बाद श्रेयस अय्यर ने रणजी फाइनल में 90 रन बनाकर मुंबई को चैंपियन बनाया था। फिर उनकी कप्तानी में कोलकाता की टीम ने आईपीएल का खिताब जीता था।
  • श्रेयस ने पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में 50 की औसत से 500 से ज्यादा रन बनाए थे।
  • इसके बाद भी उन्हें वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था। इसलिए उन्हें भारतीय टीम से बाहर न किए जाने पर काफी विवाद हुआ था।
  • हालांकि अब टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024)के बीच में आई खबरों के मुताबिक सूत्रों ने साफ किया है कि श्रेयस को श्रीलंकाई टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुना जाएगा।

श्रेयस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला आखिरी मैच

  • बता दें कि श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
  • उन्हें आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए खेलते हुए देखा गया था।
  • अगर उनके करियर की बात करें तो श्रेयस ने 59 मैचों में 49.64 की औसत से 2383 रन और 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 30.66 की औसत से 1104 रन बनाए हैं।
  • उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं।
  • अय्यर ने इस सीजन आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की है और 14 मैचों में 39 की औसत और 146.86 की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या से दोस्ती करने की इस खिलाड़ी को मिली भारी सजा, रोहित शर्मा ने भरी जवानी में कर दिया करियर बर्बाद

team india shreyas iyer India vs Sri Lanka T20 World Cup 2024