Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन को शुरू हुए अब एक महीना होने वाला है। जहां टीमें प्लेऑफ में जाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं, वहीं श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स पिछले कुछ मैचों से लय में नजर नहीं आ रही है। जो फिलहाल चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने बयान में कहा है कि वह अगर के में आ जाए तो उन्हे रोक पाना बहुत मुश्किल होगा।
Shreyas Iyer ने अपनी कप्तानी को लेकर दिया बयान
केकेआर की वेबसाइट से बात करते हुए श्रेयस अय्यर ने अपनी मौजूदा टीम की तारीफ की और टीम ने अब तक जो मेहनत की है, उस पर उन्हें गर्व है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान होने को लेकर भी अपना बयान दिया है। श्रेयस अय्यर ने कहा,
"यह निश्चित रूप से मेरे लिए गर्व का क्षण है कि मैं टीम के ऐसे अद्भुत समूह की कप्तानी कर रहा हूं जहां हम बहुत प्रतिभा और भूख देखते हैं। हमने चार मैचों में से तीन जीत के साथ वास्तव में अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसके बाद चीजें हमारे लिए बहुत अच्छी नहीं रहीं, लेकिन मुझे अभी भी टीम पर विश्वास है।"
Shreyas Iyer को है अपनी टीम पर गर्व
केकेआर की वेबसाईट पर आगे बात करते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा होने पर गर्व करते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अगर वह आगे बड़े, तो उन्हे रोकना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा,
"हम मैदान पर उतरने और मैच जीतने के लिए सभी बॉक्सों पर टिक कर रहे हैं। यह सिर्फ एग्जक्यूशन का हिस्सा है (जहां हमारी कमी है)। एक अद्भुत फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना बड़ी बात है। मुझे वास्तव में इस बात पर गर्व है कि हमने अब तक जिस तरह की क्रिकेट खेली है। यह कुछ ही समय की बात है जब हम आगे बढ़ेंगे तो एक टीम के रूप में हम अजेय रहेंगे।"
Shreyas Iyer ने बताया कहां होंगे आईपीएल 2022 के क्वालीफायर के मैच
श्रेयस अय्यर ने कहा कि आईपीएल 2022 के क्वालीफायर ईडन गार्डेन्स में होंगे, इसलिए हम मैच जीतने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि हम वहां जाकर अपने प्रशंसकों का मनोरंजन कर सकें। कोलकाता का ईडन गार्डन कोलकाता नाइट राइडर्स का होम ग्राउंड है। केकेआर टीम दो बार गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं, जो उन्हें IPL 2022 का खिताब की दहलीज तक ले जा सकते हैं।