New Update
IPL 2024: आईपीएल 2024 का धूम धड़ाका जारी है. आए दिन इस लीग में कई रोंमाचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस सीज़न कई टीमों ने अब तक खेले गए मुकाबले में शानादार प्रदर्शन किया है, जिन्होंने पिछले सीज़न निराश प्रदर्शन किया था. हालांकि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान एक भारतीय खिलाड़ी हर मैच से पहले टोटका करता है और टॉस के समय सिक्का चूम कर मैच का पासा पलट देता है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
IPL 2024 में ये खिलाड़ी कर रहा है टोटका!
- दरअसल हम बात कर रहे हैं भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बारे में, जो आईपीएल 2024 में केकेआर की ओर से कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि मैच से पहले अय्यर एक टोटका करते हैं, जो अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
- उन्होंने अब तक सिक्के को चूम कर दो बार टॉस के साथ-साथ मैच भी जीता है. 3 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में अय्यर ने दिल्ली के खिलाफ सिक्का चूम कर पहले टॉस जीता और बाद में मुकाबला भी.
- इसके अलावा लखनऊ के खिलाफ भी 14 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में उन्होंने पहले किस करते हुए टॉस जीता और मुकाबला भी अपने नाम कर लिया. अय्यर का टॉस के समय सिक्का उछालने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो-
Shreyas Iyer kissing the toss and winning the match:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 14, 2024
Kissed the toss - 2.
Matches won - 2. pic.twitter.com/ub0naw3cCa
शानदार रहा है केकेआर का सफर
- केकेआर का आईपीएल 2024 (IPL 2024)में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. टीम के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. केकेआर ने पहला मुकाबाल एसआरएच के खिलाफ इडेन गार्डेन में खेला था और 4 रनों से मुकाबला अपने नाम करते हुए सीज़न में आगाज़ किया.
- इसके बाद कोलकाता ने आरसीबी दिल्ली और लखनऊ को मात दिया. और अंक तालिका में नंबर 2 पर विराजमान हुई. अब तक खेले गए 5 मुकाबले में केकेआर 4 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबर पर नंबर 2 पर बनी हुई है.
अय्यर भी कर रहे हैं बेहतरीन प्रदर्शन
- एसआरएच के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में उन्होंने 0 रन बनाए थे. इसके अलावा आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 39 रनों की नाबाद पारी खेली.
- इसके अलावा डीसी के खिलाफ अय्यर के बल्ले से 18 रन निकले. वहीं सीएसके के खिलाफ उन्होंने 34 और एलएसजी के खिलाफ नाबाद 38 रनों की पारी खेली.
- अय्यर अब तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, लेकिन अपने छोटे-छोटे योगदान से उन्होंने टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें: हार्दिक के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक ठोक एमएस धोनी ने जीता दिल, फैन को दिया ये खास तोहफा, वायरल हुई तस्वीर