मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) अगले महीने यानि दिसंबर से आईसीसी प्रमुख के रूप में अपना कार्यकाल शुरू करने वाले हैं। साल 2019 में उन्हें पहली बार सचिव का पद मिला था, फिर 2022 में उन्हें दोबारा चुना गया। इस दौरान टीम इंडिया ने कई उपलब्धियां हासिल की है। जिसमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत शामिल है। लेकिन इस दौरान कई खिलाड़ियों के करियर बने और बिगड़े भी है। अब 1 दिसंबर से जय शाह बीसीसीआई में नहीं रहेंगे, उनके जाते ही 3 ऐसे खिलाड़ियों को एंट्री मिल सकती है जिन्हें अबतक नजरअंदाज किया जा रहा है।
जय शाह के जाते ही इन 3 खिलाड़ियों की होगी एंट्री?
ईशान किशन
ईशान किशन को जय शाह ने अचानक ही टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। विकेटकीपर बल्लेबाज की खता सिर्फ इतनी सी थी कि उन्होंने दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे से आराम मांग लिया था। तब का दिन है और आज का दिन है, ईशान किशन भारतीय जर्सी पहनने के लिए तरस रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बूची बाबू टूर्नामेंट और ईरानी कप में शतक भी जड़ा।
लेकिन इसके बावजूद उन्हें नैशनल टीम में एंट्री नहीं दी जा रही है। टेस्ट और वनडे तो दूर की बात है किशन को टी20 के लायक भी नहीं समझा जा रहा है। जबकि जितेश शर्मा बतौर दूसरे विकेटकीपर टी20 टीम का हिस्सा है। ईशान के इस तरह बाहर होने की वजह बीसीसीआई से तल्ख संबंध माने जाते हैं। '
यह भी पढ़ें - WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया नहीं, इस कमजोर टीम के साथ भिड़ेगी टीम इंडिया, कप्तान रोहित शर्मा का ट्रॉफी उठाना तय
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर भी उन खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्हें बीसीसीआई से पंगा लेने की वजह से टीम इंडिया से हाथ धोना पड़ा है। वर्ल्ड कप 2023 में 530 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज को सालाना अनुबंध से भी बाहर किया हुआ है। जिसकी सीधी सी वजह ये है कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्टस सीरीज से आराम मांगा था। इसके पीछे उनकी चोट भी वजह मानी गई थी। '
लेकिन बीसीसीआई प्रमुख जय शाह को ये कथित रूप से नागवार गुजरा और उन्होंने श्रेयस को सलाना अनुबंध के साथ-साथ टेस्ट टीम से भी बाहर कर दिया। श्रेयस अय्यर ने रणजी में दोहरा शतक जड़ा है इससे पहले 1 शतक भी उनके नाम है। इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में एंट्री के लिए संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है।
पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ तो टीम इंडिया के इतिहास के सबसे फ्लॉप खिलाड़ियों की सूची में आ गए हैं। साल 2018 में अपने डेब्यू पर ही शतक जड़ने वाला ये बल्लेबाज अचानक से ऐसे गायब हो गया कि कोई खबर ही नहीं। पृथ्वी पर अनुशासन की कमी के कारण कार्यवाही की गई है। वहीं बढ़ा हुआ वजन भी उनके करियर के आढ़े आया है। हालांकि घरेली क्रिकेट में उनहोनी लगातार रन बनाए, रणजी के सीजन 2022-23 में उन्होंने 379 रन की पारी खेली थी। फिर इसी सीजन में दोहरा शतक और असम के खिलाफ 107 रन की पारी खेली थी। इसके बावजूद बीसीसीआई ने कभी उन्हें मौका देने के बारे में नहीं सोचा।
यह भी पढ़ें - इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! दो नए ओपनर का डेब्यू, 4 विकेटकीपर भी शामिल