Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. विश्व कप 2023 में विराट न सिर्फ शानदार और यादगार बल्लेबाजी कर रहे हैं बल्कि रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. यही वजह है कि टीम इंडिया फाइनल में पहुँच चुकी है. फाइनल में भी विराट कोहली (Virat Kohli) से भारतीय टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. भारतीय क्रिकेट फैंस के पास सबसे बड़ा सवाल ये है कि विराट के बाद भारतीय टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी कौन करेगा. इसका जवाब भी इस विश्व कप ने दे दिया है.
Virat Kohli की जगह लेगा ये बल्लेबाज
विराट कोहली (Virat Kohli) नंबर 3 पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. वे हर परिस्थिति और मुश्किल से निकालकर टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए जाने जाते हैं. विराट अब 35 साल के हो चुके हैं इसलिए उनके संन्यास के बाद तीसरे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा ये एक बड़ा सवाल है और इसका जवाब है श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) . जी हां...श्रेयस ने जिस तरह विश्व कप 2023 में बल्लेबाजी की है उसे देखते हुए लगता है कि वे विराट की जगह लेने के योग्य उम्मीदवार हैं.
तीसरे नंबर पर रिकॉर्ड
हम सिर्फ विश्व कप 2023 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के प्रदर्शन को देखते हुए नहीं कह रहे कि वे विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. इस बल्लेबाज के नाम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार रिकॉर्ड है. श्रेयस ने वनडे में 11 पारियां नंबर 3 के स्थान पर खेली हैं और 58.36 के बेहतरीन औसत से 642 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक और 1 शतक आया है. इस रिकॉर्ड को देखते हुए हम कह सकते हैं कि श्रेयस ही विराट कोहली की जगह भविष्य में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.
विश्व कप 2023 में बनाए 2 रिकॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी विश्व कप 2023 में शानदार बल्लेबाजी की है. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने 10 मैचों में 3 अर्धशतक और 2 लगातार शतक की बदौलत 526 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 67 गेंदों पर शतक लगाकर विश्व कप के इतिहास में सेमीफाइनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
साथ ही मध्यक्रम के पहले ऐसे बल्लेबाज बने जिसने किसी एक एडिशन में 500 से अधिक रन बनाए हों. इस दौरान अय्यर ने कई बार मुश्किल परिस्थितियों से भारत को निकाला है और बड़े स्कोर तक पहुँचाया है. श्रेयस ने अपने करियर में अबतक 57 वनडे खेले हैं जिसमें 17 अर्धशतक और 5 शतक की मदद से उनके नाम 2327 रन है.
ये भी पढ़ें- “ये खिलाड़ी बनेगा अगला भगवान”, माइकल वॉन ने कर दी भविष्यवाणी, मात्र 24 साल के खिलाड़ी को बताया अगला गॉड ऑफ़ क्रिकेट