आईपीएल 2021 के शुरु होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इंग्लैंड के साथ खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में कंधे की हड्डी खिसक गई है, जिसके चलते वह पूरी वनडे सीरीज से तो बाहर हुए ही हैं, साथ ही साथ वह आईपीएल के आगामी सीजन से भी बाहर हो गए हैं। अब ऐसे में सभी के जहन में ये सवाल आ रहा है कि अगले आईपीएल सीजन में दिल्ली का कप्तान कौन होगा।
2018 में श्रेयस अय्यर बने थे दिल्ली के कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स की कमान 2018 में श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) ने तब संभाली थी, जब सीजन के बीच में गौतम गंभीर ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उस वक्त अय्यर सिर्फ 23 साल के थे और दिल्ली की टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम की कमान सौंपी थी, जिसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान बन गए।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ही सात साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2019 में प्ले ऑफ का सफर तय किया था। वहीं आईपीएल 2020 में इतिहास रचते हुए युवा खिलाड़ियों की टीम ने पहली बार फाइनल मुकाबला खेला था। भले ही टीम अपने पहले खिताब से वंचित रह गई, लेकिन फ्रेंचाइजी ने सभी का दिल जीत लिया था।
ऋषभ पंत को बनाया जा सकता है कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल 2021 के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास कप्तानी के लिए कई विकल्प हैं, जिसपर वह विचार कर सकते हैं। दिल्ली की टीम के मालिक किरन कुमार गांधी और पार्थ जिंदल टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ बातचीत करने के बाद टीम के नए कप्तान का ऐलान करेंगे। दिल्ली के करीबी सूत्र ने बताया,
"टीम अभी भी श्रेयस की चोट की स्थिति के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर रही है। टीम के मालिक, मुख्य कोच इस बात पर अंतिम विचार करेंगे कि हमारा कप्तान होगा, लेकिन जाहिर है कि उप-कप्तान ऋषभ पंत को कप्तान होना चाहिए।"
10 अप्रैल को दिल्ली खेलेगी पहला मैच
आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से शुरुआत होने वाली है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच केले जाने वाले मैच के साथ होगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पहला मैच खेलते हुए टूर्नामेंट का आगाज करेगी।