Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज का नेतृत्व किया. उनके शानदार कौशल और कार्यकाल ने बांग्लादेश की टीम को 280 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. लेकिन, उनका एक चहेते खिलाड़ी ने अपने खराब प्रदर्शन से टीम की टेंशन बढ़ा दी है. शतक तो छोड़ दीजिए उस खिलाड़ी के बल्ले से रन निकलने का लाले पड़ गए हैं.
Gautam Gambhir के चेले ने बढ़ाई टेंशन
इंग्लैंड में इस साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) का फाइनल खेला जाना है. उससे पहले हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि ऐसे प्लेयर्स की टोली को तैयार किया जाए तो लॉर्ड्स के मैदान पर तहलका मचा सके.
लेकिन, ICC टूर्नामेंट से पहले कोच के चहेते खिलाड़ी और KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने खराब प्रदर्शन से उनकी टेंशन बढ़ा दी है. अय्यर इन दिनों खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं. अगर वह जल्द ही फॉर्म में नहीं लौटे से रोहित शर्मा एंड कंपनी मुश्किल में पड़ सकती है.
दलीप ट्रॉफी 2024 में किया निराश
बीसीसीआई और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टेस्ट टीम में शामिल होने से पहले भारतीय क्रिकेटर्स को घरेलू टूर्नामेंट में खेलने की सलाह दी. ताकि लाल बॉल क्रिकेट में फॉर्म हासिल किया जा सके. लेकिन, श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी में कोई फायदा नहीं उठा पाए हैं. उन्हें नौसिखिया गेंदबाजों ने अपना शिकार बनाया जबकि श्रेयस एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे.
बता दें कि टूर्नामेंट के 5वें मैच में अय्यर बी के खिलाफ पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए. इससे पहले इंडिया के खिलाफ अय्यर गोल्डन डक का शिकार हुए थे. वह इस टूर्नामेंट में 2 बार शून्य पर आउट हुए हैं. इसके अलावा एक फिफ्टी जड़ी है. 4 पारियों में उन्होंने सिर्फ 91 रन बनाए हैं. इतना ही दिलीप ट्रॉफी 2024 में उनका बल्लेबाजी औसत सिर्फ 25 का रहा है. जबकि शतक जड़ने के तो लाले से पड़ गए हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ नहीं होगी एंट्री
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर को भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने होगी. इस दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वाड का ऐलान किया जाना बाकी है. इस टेस्ट के लिए टीम में कई बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. लेकिन, रिपोर्ट्स की माने तो खराब फॉर्म से जूझ रहे श्रेयस अय्यर को पहले टेस्ट की तरह दूसरे टेस्ट में भी नजरअंदाज किया जा सकता हैं.
यह भी पढ़ें: चेन्नई में आर अश्विन का करिश्मा, शतक से लेकर 5 विकेट हॉल तक, 1 टेस्ट में तोड़े 7 बड़े रिकॉर्ड