बड़ी खबर: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले चमकी श्रेयस अय्यर की किस्मत, अचानक मिला टीम में मौका, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस

Published - 10 Jan 2024, 04:28 AM

shreyas-iyer-included-in-mumbai-squad-for-ranji-trophy 2023 before ind vs afg t20 series

Shreyas Iyer: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है. वहीं केएल राहुल, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है. लेकिन इसी बीच श्रेयस अय्यर के लिए अच्छी खबर आई है.

Shreyas Iyer को मिला बड़ा मौका

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

अफगानिस्तान सीरीज से ड्रॉप हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में शामिल कर लिया गया है. मुंबई ने राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद इस स्टार खिलाड़ी को अपने स्कवॉड में शामिल किया है. श्रेयस के शामिल होने से मुंबई की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो गई है. बता दें कि मुंबई ने पहले मैच में बिहार के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है. मुंबई का अगला मैच 12 जनवरी से आंध्रप्रदेश के साथ है.

ऐसा रहा है अब तक अय्यर का करियर

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) घरेलू क्रिकेट मुंबई के लिए खेलते रहे हैं और उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. श्रेयस ने मुंबई के लिए 67 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. इसमें 50.06 की प्रभावशाली औसत से 5407 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 29 अर्धशतक निकले हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 202 है. मुंबई उनसे इस सीजन में जितने भी मैच वे खेल सकें, अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.

क्या टी20 विश्व कप की रेस से हुए बाहर?

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद वे टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी थे. श्रेयस को साउथ अफ्रीका टी 20 सीरीज में मौका दिया गया था लेकिन प्लेइंग XI से बाहर रहे थे. वहीं अब उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया है. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद उनके टी 20 विश्व कप खेलने पर प्रश्नचिन्ह लग गया है.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली की टीम का रणजी में हुआ बेड़ा गर्क, 9 विकेट से मिली शर्मनाक हार, कप्तानी से भी धोना पड़ा हाथ

ये भी पढ़ें- बैन किए गए इन 3 खिलाड़ियों पर बोर्ड ने लिया एक और चौंकाने देने वाला फैसला, सदमे में दुनियाभर के दिग्गज

Tagged:

team india shreyas iyer IND vs AFG Ranji trophy