Shreyas Iyer को हर हाल में करना होगा प्रदर्शन, वरना ये 2 खिलाड़ी छीन लेंगे जगह

author-image
Rahil Sayed
New Update
Team India से हो सकती है इस खिलाड़ी की छुट्टी! इतने मौके गंवाने के बाद अब शायद ही मिले मौका

भारतीय टीम के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और 3 मैचों की T20 सीरीज़ के लिए टीम में चुना गया है. मेजबान टीम इंडिया ने अपनी टीम का ऐलान बुधवार को किया है. जिसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिले हैं.

हालांकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के दक्षिण अफ्रीका में पूरी तरह फ्लॉप होने के बाद भी उनको वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जाने वाली दोनों व्हाइट बॉल क्रिकेट की सीरीज़ में मौका दिया गया है. अगर श्रेयस (Shreyas Iyer) इन सीरीज़ में भी फ्लॉप हो जाते हैं, तो टीम में उनकी जगह ये 2 धांसू खिलाड़ी ज़रूर ले सकते हैं.

ऋषि धवन (Rishi Dhawan)

Rishi Dhawan

हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी ऋषि धवन आज कल बहुत ही ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. हिमाचल प्रदेश को पहली बार विजय हज़ारे ट्रॉफी का ख़िताब जितवाने में सबसे बड़ा हाथ कप्तान ऋषि धवन का है. इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय से इतना शानदार प्रदर्शन किया है कि लोग इनके दीवाने हो गए हैं. ऋषि एक ज़बरदस्त ऑलराउंडर हैं.

आपको बता दें कि साल 2020-21 के सीज़न में ऋषि धवन ने कुल 8 मैच खेले जिसमें इन्होंने ताबरतोड़ तरीके से बल्लेबाज़ी कर 458 रन कूट डाले. वहीं अपनी घातक गेंदबाज़ी के चलते 17 विकेट भी ऋषि ने चटका डाले. इसी के साथ साउथ अफ्रीका टूर के लिए जब टीम का सेलेक्शन किया जा रहा था, चयनकर्ताओं की ज़ुबान पर ऋषि धवन का नाम बखूबी आया था. लेकिन अब तक उनको सेलेक्ट नहीं किया गया. ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ऋषि धवन हमे भारतीय टीम में खेलते हुए ज़रूर दिख सकते हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

इसी के साथ ऋषि भारतीय टीम के लिए पहले भी खेल चुके हैं. उन्होंने साल 2016 में अपना डेब्यू मैच खेला था. 3 एकदिवसीय मुकाबले खेलने के बाद उनको आज तक मौका नहीं दिया गया. ग़ौरतलब है कि ऋषि अभी गज़ब की फॉर्म में हैं, जिसके चलते हम उनको बहुत जल्दी टीम में दोबारा वापसी करते हुए देख सकते हैं. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह ये टीम में बतौर ऑलराउंडर बखूबी ले सकते हैं.

शाहरुख खान (Shahrukh Khan)

shahrukh khan, ipl 2022

आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए शाहरुख खान ने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के चलते दर्शकों समेत कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स को प्रभावित किया है. अब वह पिछले कुछ समय से घरेलू यानी डोमेस्टिक क्रिकेट में भी ज़बरदस्त प्रदर्शन करके दिखा रहे हैं. आपको बता दें कि तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए शारुख खान ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में 39 गेंदों पर 79 रनों की आतिशी पारी खेली थी, जिसमे 7 चौके और 6 छक्के भी शामिल थे. खिलाड़ी की इस ताबरतोड़ पारी ने सबको काफी प्रभावित किया है.

इसके अलावा शाहरुख खान ने सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के सीज़न के फ़ाइनल मैच में आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर अपनी टीम को चैंपियन बनाया था. अगर इस खिलाड़ी को भारत के लिए खेलने का मौका मिलता है, तो शारुख खान बतौर फिनिशर काफी कारगर साबित हो सकते हैं.शाहरुख खान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह लेने के लिए बिल्कुल ठीक बैठते हैं. ये निचले मिडिल ऑर्डर में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

indian cricket team shreyas iyer Shahrukh Khan Rishi Dhawan IND vs WI 2022