IND vs NZ: Shreyas Iyer अर्धशतक जड़ने के बाद लगाया गगनचुंबी छक्का, स्टैंड से बाहर पहुंची गेंद : VIDEO

Published - 25 Nov 2021, 12:29 PM

shreyas iyer

Team India vs New Zealand के बीच कानपुर टेस्ट मैच का पहला दिन भारतीय टीम के नजरिए से बहुत ही शानदार रहा। मैच में डेब्यूडेंट श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मैच्योर पारी खेलकर दिन के अंत तक नाबाद बने रहे। उन्होंने अपनी टेस्ट डेब्यू पारी में 2 छक्के भी जडे़, जिसमें दूसरा छक्का तो ऐसा मारा, कि वो स्टैंड से बाहर पहुंच गया। रन तो 6 मिले, लेकिन उन्होंने मैच देखने आए दर्शकों को अपने इस शॉट्स से रोमांचित कर दिया।

Shreyas Iyer ने लगाया शानदार छक्का

Team India के लिए अपना डेब्यूडेंट Shreyas Iyer ने भारत की बिखरतरी पारी को संभालने में अहम भूमिका निभाई। जब अय्यर क्रीज पर आए, तब भारत का स्कोर 106-3 था। लेकिन फिर अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा किया। इस बीच अजिंक्य रहाणे का विकेट भी गिरा, लेकिन अय्यर ने रन बनाना जारी रखा।

अपनी पारी में Shreyas Iyer ने 2 छक्के लगाए। पहला छक्का एजाज पटेल के खिलाफ लॉन्ग ऑन की ओर से लगाया। लेकिन उनके दूसरे सिक्स ने सभी का दिल जीत लिया। अय्यर ने समरवेल के खिलाफ मिड विकेट की ओर से 83 मीटर से भी लंबा छक्का जड़ा, जो स्टैंड के बाहर पहुंच गया। फैंस इसे देखकर खुशी से झूम उठे। ये छक्का अय्यर ने 84वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया था। इससे उन्होंने अपना निडर अंदाज दिखाया और रन भी बटोरे।

शतक के करीब पहुंच गए हैं अय्यर

IND vs NZ: Shreyas Iyer अर्धशतक जड़ने के बाद लगाया गगनचुंबी छक्का, स्टैंड से भी बाहर चली गई गेंद : VIDEO
IND vs NZ: Shreyas Iyer अर्धशतक जड़ने के बाद लगाया गगनचुंबी छक्का, स्टैंड से भी बाहर चली गई गेंद : VIDEO

नंबर-5 पर खेलते हुए Shreyas Iyer ने 94 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। डेब्यू टेस्ट इंनिंग्स में 50+ का स्कोर बनाने वाले अय्यर भारत के 47वें खिलाड़ी बने। वहीं, अय्यर भारतीय सरजमीं पर टेस्ट इंनिंग्स में 50+ स्कोर बनाने वाले 25वें खिलाड़ी बने। साथ ही टेस्ट डेब्यू में न्यूजीलैंड के खिलाफ अय्यर 50+ बनाने वाले चौथे भारतीय रहे।

श्रेयस अय्यर ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी कर ली है। दोनों ही बल्लेबाज अय्यर 75 (136) व जडेजा 50 (100) नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं। पहले ही दिन अय्यर शतक के करीब पहुंच चुके हैं और उम्मीद है कि वह अपनी इस बेहतरीन शुरुआत को एक बड़ी पारी में तब्दील करने में सफल होंगे।

Tagged:

IND vs NZ shreyas iyer ravindra jadeja team india vs new zealand