27 चौके- 7 छक्के..., Shreyas Iyer ने घरेलू क्रिकेट में मचाई तबाही, दोहरा शतक जड़ किया कमाल

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में संपन्न हुए बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया था। लेकिन अब उनका दोहरा शतक चर्चाओं में आ गया है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
IND vs AUS

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस समय घरेलू क्रिकेट के जरिए टीम इंडिया (Team India) में वापसी का रास्ता ढूंढ रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला इस साल के शुरूरात में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेला था। उसके बाद से ही वह टेस्ट टीम से बाहर हैं। टीम इंडिया फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करने जा रही है।

इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की एक पारी चर्चा में आ गई है, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी।

यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma बेंगलुरु टेस्ट में करेंगे बड़ा धमाका, टूट जांएगे सौरव गांगुली और विराट कोहली के विश्व रिकॉर्ड

Shreyas Iyer ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था दोहरा शतक

iyer vs aus a

श्रेयस अय्यर ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में दोहरा शतक जड़ा था। उस दौरे पर वह इंडिया ए टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 96 के स्ट्राइक रेट से 210 गेंदों में 202 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी में 27 चौके और 7 छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी। इस पारी के बाद ही अय्यर को भारतीय टेस्ट टीम के लिए पहली बार खेलने का मौका मिला था।

कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल 

Ind a vs aus a

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच ये मुकाबला मुंबई के मैदान पर खेल गया था। ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाए थे। जवाब में इंडिया ए की टीम पहली पारी में 403 रन ही बना सकी। अय्यर 202 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके अलावा कृष्णप्पा गौतन ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए और अंत में यह मुकाबला ड्रॉ रहा।

Team India में वापसी की उम्मीद लगाए बैठें है Shreyas Iyer

Iyer is waiting for comeback

साल के शुरु में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद से ही अय्यर के लिए कुछ भी ठीक नहीं रहा है। पहले उन्हें बीसीसीआई (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होना पड़ा, उसके बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका फ्लॉप शो लगातार जारी रहा। फिलहाल वह रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) में मुंबई के लिए खेल रहे हैं जहां उन्होंने पहले मुकाबले में 0 और 30 रन बनाए। अब देखना होगा की श्रेयस अय्यर आने वाले मुकाबलों में कुछ खास प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं। 

यह भी पढ़ेंः रणजी ट्रॉफी में जूनियर R Ashwin का कहर, 1 मैच में ठोके 55 रन और झटके 7 विकेट, 24 महीने बाद मिलेगा मौका

team india shreyas iyer Ranji trophy