New Update
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं। उन्हें 2 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। फरवरी में अय्यर को बीसीसीआई ने फटकार लगाई थी। उन्हे रणजी ट्रॉफी को नजरअंदाज किया था, इसलिए बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था।
लेकिन अब बीसीसीआई ने उनके प्रति नरम रवैया अपनाया है, जिसके चलते उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए चुना गया। उन्हें भारतीय टीम में ऐसे खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है, जो बेहद आक्रामक और तूफानी बल्लेबाज हैं। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं।
Shreyas Iyer को इस खिलाड़ी के तौर पर जगह मिली
- टी20 के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार की जगह श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer ) को वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है।
- मालूम हो कि सूर्या और श्रेयस दोनों ही पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे।
- लेकिन सूर्या के बल्ले में जो खूबी है वो श्रेयस के बल्ले में नहीं है।
- इसके बावजूद उन्हें वनडे से बाहर कर दिया गया। इसकी वजह दोनों विकेटकीपर और मिडिल ऑर्डर में अय्यर का खराब प्रदर्शन है.।
सूर्यकुमार यादव को बाहर किया गया
- मालूम हो कि ऋषभ पंत पिछले साल चोट के चलते वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए थे।
- उनकी जगह केएल राहुल को चुना गया था। ऐसे में अब जब पंत ठीक हैं तो उनका वनडे में चुना जाना तय था।
- क्योंकि वो टीम इंडिया के मौजूदा समय में मुख्य विकेटकीपर हैं। वही केएल राहुल को भी बाहर नहीं किया जा सकता था।
- क्योंकि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया था उसे नजरअंदाज करना मुश्किल है।
- वही श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer ) भी मिडिल ऑर्डर में बेहतरीन हैं और भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। ऐसे में अय्यर को भी बाहर नहीं किया जा सकता था।
वनडे में सूर्या का प्रदर्शन अच्छा नहीं
- ऐसे में सूर्यकुमार यादव ही एकमात्र विकल्प बचते हैं, जिनका वनडे में प्रदर्शन टी20 जैसा नहीं है।
- गौरतलब हो कि सूर्या टी20 में बेहतरीन बल्लेबाज हैं। लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन एक या दो बार ही अच्छा देखने को मिला है, जबकि वनडे में उन्होंने हमेशा निराश ही किया है।
- अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए खेले 37 वनडे मैचों में 25 की औसत और 100 की स्ट्राइक रेट से 773 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें ; हार्दिक से कप्तानी छिनते ही टूटी इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, रोहित शर्मा से ले चुका है पंगा