VIDEO: श्रेयस अय्यर की दरियादिली को सलाम, बीच सड़क गाड़ी रोक कर गरीब बच्चे के लिए कुछ ऐसा कि जीत लिए करोड़ों दिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: Shreyas Iyer की दरियादिली को सलाम, बीच सड़क गाड़ी रोक कर गरीब बच्चे के लिए कुछ ऐसा कि जीत लिए करोड़ों दिल

भारतीय घातक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस समय टीम में वापसी की तैयारियों में जुटें हुए हैं। टीम इंडिया मैनेजमेंट उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। भारत के मध्यक्रम को अपनी बल्लेबाज़ी से मजबूती देने वाले इस बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ के दौरान चोट आ गई थी और इसी वजह से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। इसी बीच श्रेयस अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फैल रहा है। इसे देखकर फैंस भारतीय बल्लेबाज (Shreyas Iyer) की दरियादिली के मुरीद हो गए हैं।

Shreyas Iyer की दरियादिली के फैंस हुए मुरीद

shreyas iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने के बाद से ही फैंस उनके लिए दुआएं करते नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम प्रशंसक उनकी वापसी के लिए काफी बेताब हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें अक्सर यूजर्स अच्छी सेहत के लिए शुभकामनाएं देते रहते हैं। इसी बीच श्रेयस अय्यर का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह दरियादिली दिखाकर फैंस का दिल जीत रहे हैं।

दरअसल, श्रेयस अय्यर अपनी गाड़ी में बैठकर कई जा रहें होते हैं, लेकिन इस दौरान वह कुछ गरीब लोगों को देखते हैं और रुक जाते हैं। इन गरीबों को दिखकर उनका दिल पिघल जाता है और वह उन्हें कुछ पैसे दे देते हैं। उनका ये वीडियो किसी शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद अब ये वायरल हो गया है।

यहां देखें वीडियो - 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

जल्द करेंगे Shreyas Iyer वापसी

Shreyas Iyer 01

साल 2023 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया साथ खेले गए बॉर्डर-गवस्कर ट्रॉफी के दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल हो गए थे। उनके बैक पर चोट आ गई थी और इसी वज़ह से उन्हें सर्जरी भी करवानी पड़ी। इस इंजरी की वजह से श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला गंवाना पड़ा।

हालांकि, अभी तक उन्होंने वापसी नहीं की है, लेकिन बीसीसीआई द्वारा साझा की गई रिपोर्ट के मुताबिक वह वर्तमान में बेंगलुरू में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

bcci indian cricket team shreyas iyer ind vs aus