Shreyas Iyer: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से दूर थे. ईशान किशन के साथ-साथ अय्यर को भी बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया. श्रेयस को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला, लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.
फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ने के लिए प्रैक्टिस कर रही है. इसी बीच अय्यर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गरीब महिला कुछ कहते नजर आ रहे है, जो काफी वायरल हो रहा है. क्या है मामला नीचे वीडियो देख समझा जा सकता है
Shreyas Iyer ने गरीब महिला को दिए पैसे
दरअसल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को हाल ही में मुंबई के एक सैलून के बाहर देखा गया, जहां कुछ फैंस उनसे मिलने के लिए इकट्ठा हुए थे.इस दौरान अय्यर सैलून से बाहर निकलते ही पैपराजी और लोगों से घिरे हुए थे. इसी दौरान सड़क किनारे सामान बेच रही एक गरीब महिला ने उनसे पैसे मांगे. अय्यर के बाहर आते ही उनका एक फैन जर्सी पर उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए आगे बढ़ा. खिलाड़ी ने उन्हें नाराज किए बिना उनके बल्ले और जर्सी पर ऑटोग्राफ भी दिया.
महिला ने मांगे पैसे
दूसरे फैन को अपनी टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ देते हैं. तो माचिस बेचने वाली एक गरीब महिला श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से पैसे मांगती है. महिला पैसे मांगती है. इस पर श्रेयस ने कहा, क्या आप एक मिनट रुक सकती हैं. तंबाकू थूको फिर बात करो.
इतना कहने के बाद वह कार में बैठने के बाद अपने ड्राइवर से पैसे लेते और महिला को दे देते है. इतना ही नहीं, पैसे लेने के बाद जब महिला ने हाथ बढ़ाया तो अय्यर ने उसे निराश किए बिना उनसे हाथ भी मिलाया और फिर वहां से चले गए. उनका यह वीडियो नीचे देखा जा सकता है. इससे पहले श्रेयस का एक और गरीब शख्स को पैसे देते हुए वीडियो वायरल हुआ था.
यहा देखें वीडियो
A woman was asking for money, and Shreyas Iyer responded, “First, spit out the tobacco, then talk.” (Pehle tambaku thuko aur fir baat karo) and then he gave her the money. 😅 pic.twitter.com/oxKb3Co1qa
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) November 5, 2024
श्रीलंका दौरे पर फ्लॉप रहे अय्यर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) श्रीलंका दौरे पर भारत की वनडे टीम का हिस्सा थे. लेकिन उनकी बल्लेबाजी खराब रही. तीन मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 38 रन निकले. पहले मैच में उन्होंने 23 रन बनाये थे. दूसरे मैच में 7 रन बने और तीसरे मैच में 8 रन बने. लेकिन रणजी ट्रॉफी के मुकबले महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें : CSK के खिलाड़ी ने दिया धोखा, IPL 2025 से पहले अचानक वापस लिया नाम, फैंस के बीच पसरा मातम