"उसने पूरा खेल बदल दिया...", RCB से 1 रन की जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने इस खिलाड़ी का माना लोहा, बताया जीत का असली हीरो

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"उसने पूरा खेल बदल दिया...", RCB से 1 रन की जीत के बाद Shreyas Iyer ने इस खिलाड़ी का माना लोहा, बताया जीत का असली हीरो

Shreyas Iyer: आरसीबी के खिलाफ केकेआर 21 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में आरसीबी को 1 रनों से हार का सामना करना पड़ा. रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया. हालांकि आखिरी गेंद पर केकेआर को जीत मिली. इस जीत के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर खुश हुए. उन्होंने अपने खिलाड़ियों के अलावा इस खेल को अजीब तक बता दिया.  इसकेअलावा उन्होंने जीत का श्रेय किसी और खिलाड़ी को दिया है. अब उनका बयान क्रिकेट के गलियारों में चर्चा में है.

उसने खेल पलट दिया- Shreyas Iyer

  • 1 रनों से मिली जीत के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में इस जीत को खास बताते हुए कहा
  • "इस तरह के करीबी खेलो यह आपके शरीर से बहुत कुछ छीन लेता है और आपको पूरी तरह से बाहर निकाल देता है क्योंकि आप बहुत सारी भावनाओं से गुजरते हैं. शांत रहना कठिन है लेकिन मैं उत्साहित हूं.
  • हमें बोर्ड पर दो अंक मिले और यही मायने रखता है. जब दबाव होता है तो यह बेहद कठिन होता है,  रसेल ने दो विकेट लेकर ऐसा किया और खेल को पूरी तरह से हमारे पक्ष में कर दिया. यह एक अजीब खेल है, जब आपको 6 गेंदों पर 18 रन चाहिए होते हैं, तो गेंदबाज पर दबाव होता है. मैं अंत तक रुकना चाहता था और जहाज को स्थिर रखना चाहता था.
  • हम विकेट खो रहे थे और मैं अंत तक टिककर मैच देखना चाहता था. अंत में हमें कुछ महत्वपूर्ण बाउंड्रीज़ मिलीं और मैं इससे बहुत खुश था."

आखिरी गेंद पर आया मैच का फैसला

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर ने कमाल का प्रदर्शन किया. केकेआर की ओर से फ्लिप साल्ट ने शानादार शुरुआत दिलाई. उन्होंने 14 गेंद में 48 रनों की पारी खेली.
  • उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने सीज़न का पहला अर्धशतक जमाया और 36 गेंद में 50 रन बनाए. इसके अलावा रिंकू सिंह ने 24 आंद्रे रसल ने 27 और रमनदीप सिंह ने 24 रनों का योगदान दिया और केकेआर ने 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की ओर से विल जैक्स ने 32 गेंद में 55 रन बनाए. जबकि रजत पाटीदार ने 23 गेंद में 52 रनों की पारी खेली. आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 रन चाहिए था और आरीसीबी एक ही रन बना सकी.

ये भी पढ़ें: RR के खिलाफ मैच से पहले MI टीम ने की बड़ी कार्रवाई, ईशान किशन और अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन

shreyas iyer RCB vs KKR KKR VS RCB IPL 2024