आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) कमाल की नजर आ रही है। भारत में जारी इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन दिखा फाइनल में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला विश्व कप 2023 में जमकर आग उगल रहा है। लेकिन इस दौरान एक धाकड़ बल्लेबाज टीम इंडिया (Team India) के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। क्योंकि अब तक टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।
सेमीफाइनल में Team India की नईया डुबाएगा ये फ्लॉप खिलाड़ी
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते टीम इंडिया (Team India) अंक तालिका में पहले पायदान पर बैठी हुई है। जहां गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज दारोमदार संभाल रहे हैं, वहीं बल्लेबाजी की जिम्मेदारी विराट कोहली और रोहित शर्मा के कंधों पर हैं।
इन दोनों बल्लेबाजों के बल्ले ने टूर्नामेंट में जमकर आग उगली है। हालांकि, इस बीच विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्हें भले ही बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जब भी वह बैटिंग के लिए क्रीज़ पर आए तो उन्होंने रन बनाने के लिए संघर्ष किया।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Team India के लिए जड़ा है एक अर्धशतक
भारतीय टीम (Team India) के मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पांच मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक ही अर्धशतक निकला। 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 53 रन की नाबाद पारी खेली। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले श्रेयस अय्यर को टीम का मुख्य खिलाड़ी माना जा रहा था, लेकिन उनके इस प्रदर्शन ने फैंस को खासा निराश किया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए विलेन साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा