/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/08/fnRdihF2QgkugX2ygAmV.jpg)
भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस समय में आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की अपनी लय को बल्लेबाज ने लीग में भी बरकरार रखा है। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मैच से पहले श्रेयस अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो खूबसूरत एक्ट्रेस को बताते हैं कि वो आखिरी बार कब रोए थे। अय्यर ने एक्ट्रेस के सामने अपनी दिल की बात खोलकर रख दी है। जिसके बाद उनका ये वीडियो क्रिकेटर के फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Shreyas Iyer जब प्रैक्टिस सेशन में खूब रोए
टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। उनकी कैप्टेंसी में टीम काफी अच्छा परफॉर्म भी कर रही है। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मैच से पहले श्रेयस अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके वो बताते हैं कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के पहले प्रैक्टिस सेशन में खूब रोए थे। बल्लेबाज ने बताया कि वो अपनी अपेक्षा के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए उन्हें खूब गुस्सा आ रहा था, इसी के चलते वो खूब रोए थे।
Shreyas Iyer बोले 'पैशन इतना था कि...रोना आ गया'
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के इंटरव्यू की एक क्लिप वायरल है। जिसमें एक्ट्रेस साहिबा बाली उनसे पूछती हैं कि वो आखिरी बार कब रोए थे। जिसपर श्रेयस जवाब देते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले प्रैक्टिस सेशन में, क्योंकि नेट्स पर ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी कर नहीं सके थे। इसलिए बल्लेबाज को इतना गुस्सा आ गया कि वो रोने लगे।
श्रेयस ने आगे हैरानी जताते हुए बताया कि वो इस बात पर खुद हैरान थे कि वो कभी रोते नहीं है, लेकिन उस दिन वो रोने लगे। जिससे पता चलता है कि वो कितना पैशनेट थे। अपनी बात को जारी ऱखते हुए अय्यर ने कहा कि इंग्लैंड में उनके काफी अच्छे रन बन गए थे। वो इस लय को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी जारी रखना चाहते थे। लेकिन वहां उन्हें लगा कि उनसे वो हो नहीं रहा है। वो उम्मीद से ज्यादा करना चाहते थे, लेकिन ऐसा कर नहीं सके। इसलिए उन्हें खूब रोना आ गया।
Shreyas Iyer की कप्तानी में पंजाब कर रही शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने शानदार शुरुआत की है। टीम का पहला मुकाबला गुजरात के खिलाफ था। जिसमें कप्तान श्रेयस (Shreyas Iyer) ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी। भले ही उनका शतक अधूरा रह गया हो, लेकिन टीम को शानदार जीत मिली थी। इसके बाद लखनऊ के खिलाफ भी अय्यर 52 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। फिर तीसरे मुकाबले में राजस्थान के सामने वो 10 रनों पर आउट हो गए और पंजाब किंग्स को सीजन की पहली हार मिली। अब सीजन का चौथा मैच टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलना है।
देखें वीडियो-
Sarpanch Saab's passion for the game... 🥹🤌🏻
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 7, 2025
Watch the full heartfelt conversation between Shreyas Iyer and Sahiba Bali on our YT channel and Punjab Kings App. 📹 pic.twitter.com/t1PBDtCY6M
ये भी पढ़ें- PBKS vs CSK: चेन्नई के खिलाफ एक बदलाव के साथ उतरेगी पंजाब, इस खिलाड़ी को श्रेयस अय्यर करेंगे टीम से बाहर