IPL 2022: KKR ने किया बड़ा ऐलान, 12.25 करोड़ में खरीदे गए इस खिलाड़ी को सौंपी टीम की कप्तानी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Shreyas Iyer got the captaincy of KKR team

IPL 2022 के लिए 2 दिवसीय मेगा ऑक्शन संपन्न हो चुका है और फैंस को 15वें सीजन के आगाज का इंतजार है. उससे पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दिल्ली कैपिटल्स को अपनी कप्तानी में नई बुलंदियों पर ले जाने वाले इस बल्लेबाज को एक बार फिर कप्तान नियुक्त किया गया है. जी हां श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शायद इसी वजह से इस बार ऑक्शन में जाने का फैसला किया था.

इस भारतीय बल्लेबाज को मिली केकेआर की कप्तानी

Shreyas Iyer

दरअसल पिछले साल इंजरी के चलते आईपीएल के पहले चरण में वो दिल्ली कैपिटल्स से नहीं जुड़ सके थे. इसलिए उनकी जगह कप्तानी की कमान ऋषभ पंत को दी गई थी. लेकिन, दूसरे चरण में उनकी वापसी के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स का ऋषभ पंत को ही बनाए रखने का फैसला लिया गया. शायद इसी कारण उन्होंने इस साल मेगा ऑक्शन में उतरने का फैसला किया था और उनका कप्तानी करने का ये सपना एक बार फिर साकार हो गया है.

बता दें कि कोलकाता नाइट राउडर्स ने खुद घोषणा करते हुए ये जानकारी दी है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को केकेआर की कप्तानी सौंपी गई है. उन्हें इस साल कोलकाता टीम ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. वो पहली बार इस टीम के लिए सिर्फ खेलेंगे ही नहीं बल्कि मेजबानी की भी कमान संभालेंगे. अय्यर एक भरोसेमंद बल्लेबाज तो हैं ही और जरूरत पड़ने पर विस्फोटक अंदाज में अपना खेल भी दिखाते हैं. उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम दो बार प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.

खिताबी इंतजार को खत्म करना चाहेगा ये नया कप्तान?

Shreyas Iyer IPL 2022

KKR के 14 साल के लंबे इतिहास में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस टीम के छठें कप्तान होंगे. इस फ्रेंचाइजी के सबसे पहले कप्तान सौरव गांगुली थे. इसके बाद ब्रैंडन मैक्कलम को मेजबानी की कमान सौंपी गई थी. हालांकि खिताब जिताने के मामले में वो भी नाकाम रहे थे. इस टीम के तीसरे कप्तान गौतम गंभीर बने जो लंबे वक्त तक इस फ्रेंचाइजी के साथ बने रहे.

गंभीर की कप्तानी में ही कोलकाता ने साल 2012 और 2014 में इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था. इसके बाद दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन को ये जिम्मेदारी मिली और दोनों ही KKR को खिताब नहीं दिला सके. ऐसे में फ्रेंचाइजी को उम्मीद होगी कि अय्यर 8 साल से चली आ रही खिताब का लंबा इंतजार खत्म करेंगे.

shreyas iyer IPL 2022 Shreyas Iyer latest News Kolkata Knight Riders 2022