IPL 2022 के लिए 2 दिवसीय मेगा ऑक्शन संपन्न हो चुका है और फैंस को 15वें सीजन के आगाज का इंतजार है. उससे पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दिल्ली कैपिटल्स को अपनी कप्तानी में नई बुलंदियों पर ले जाने वाले इस बल्लेबाज को एक बार फिर कप्तान नियुक्त किया गया है. जी हां श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शायद इसी वजह से इस बार ऑक्शन में जाने का फैसला किया था.
इस भारतीय बल्लेबाज को मिली केकेआर की कप्तानी
दरअसल पिछले साल इंजरी के चलते आईपीएल के पहले चरण में वो दिल्ली कैपिटल्स से नहीं जुड़ सके थे. इसलिए उनकी जगह कप्तानी की कमान ऋषभ पंत को दी गई थी. लेकिन, दूसरे चरण में उनकी वापसी के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स का ऋषभ पंत को ही बनाए रखने का फैसला लिया गया. शायद इसी कारण उन्होंने इस साल मेगा ऑक्शन में उतरने का फैसला किया था और उनका कप्तानी करने का ये सपना एक बार फिर साकार हो गया है.
🚨 Ladies and gentlemen, boys and girls, say hello 👋 to the NEW SKIPPER of the #GalaxyOfKnights
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 16, 2022
অধিনায়ক #ShreyasIyer @ShreyasIyer15 #IPL2022 #KKR #AmiKKR #Cricket pic.twitter.com/veMfzRoPp2
बता दें कि कोलकाता नाइट राउडर्स ने खुद घोषणा करते हुए ये जानकारी दी है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को केकेआर की कप्तानी सौंपी गई है. उन्हें इस साल कोलकाता टीम ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. वो पहली बार इस टीम के लिए सिर्फ खेलेंगे ही नहीं बल्कि मेजबानी की भी कमान संभालेंगे. अय्यर एक भरोसेमंद बल्लेबाज तो हैं ही और जरूरत पड़ने पर विस्फोटक अंदाज में अपना खेल भी दिखाते हैं. उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम दो बार प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.
खिताबी इंतजार को खत्म करना चाहेगा ये नया कप्तान?
KKR के 14 साल के लंबे इतिहास में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस टीम के छठें कप्तान होंगे. इस फ्रेंचाइजी के सबसे पहले कप्तान सौरव गांगुली थे. इसके बाद ब्रैंडन मैक्कलम को मेजबानी की कमान सौंपी गई थी. हालांकि खिताब जिताने के मामले में वो भी नाकाम रहे थे. इस टीम के तीसरे कप्तान गौतम गंभीर बने जो लंबे वक्त तक इस फ्रेंचाइजी के साथ बने रहे.
गंभीर की कप्तानी में ही कोलकाता ने साल 2012 और 2014 में इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था. इसके बाद दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन को ये जिम्मेदारी मिली और दोनों ही KKR को खिताब नहीं दिला सके. ऐसे में फ्रेंचाइजी को उम्मीद होगी कि अय्यर 8 साल से चली आ रही खिताब का लंबा इंतजार खत्म करेंगे.