Team India: विश्व कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से होने जा रहा है लेकिन इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेलेगी, जिसका आगाज़ 22 सितंबर से होने जा रहा है. पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. दूसरा मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच 27 सितंबार को होने वाला है. हालांकि पहले मैच में एक तूफनी बल्लेबाज़ की एंट्री होने जा रही है. ये बल्लेबाज़ टीम इंडिया (Team India) की ओर से वनडे फॉर्मेट में साल 2022 में सबसे ज्यादा रन भी बना चुका है.
इस घातक खिलाड़ी की अचानक हुई टीम में एंट्री
लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर चुके श्रेयस अय्यर एशिया कप 2023 में चोटिल हो गए थे. हालांकि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ लीग स्टेज में अंतिम एकादश में शामिल किया गया था लेकिन वह खासा कमाल नहीं दिखा सके और इस मैच के बाद वह फिर से चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें पूरे एशिया कप में बाहर बैठना पड़ा. हालांकि वह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में खेलने के लिए तैयार हैं. अय्यर पहले मैच में टीम इंडिया (Team India)के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ी विभाग को मज़बूत करते हुए नज़र आएंगे.
Shreyas Iyer will return tomorrow!
Shreyas at No.4 and KL Rahul at No.5 is much needed for team India in the World Cup....!!! pic.twitter.com/0FI04nRko6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 21, 2023
नंबर 4 पर कर सकते हैं बल्लेबाज़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले ऐसा दावा किया जा रहा है कि वह इस मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आएंगे. उनके अलावा नंबर पांच पर केएल राहुल बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. बता दें कि एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने 9 गेंद में 14 रनों की पारी खेली थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 6 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.80 की औसत के साथ 114 रन बनाए हैं.
कैसा रहा है वनडे करियर
टीम इंडिया(Team India) के लिए 10 टेस्ट मैच में खेलते हुए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने 44.4 की औसत के साथ 666 रन बनाए हैं. इसके अलावा 44 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 45.69 की औसत के साथ 1645 रन बनाए हैं. वहीं 49 टी-20 मैच में उन्होंने 30.68 की औसत के साथ 1043 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: 15000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से किया संन्यास का ऐलान