भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दोनों क्रिकेट मैदान से दूर हैं। साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान वह चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा था। इसी वजह से वह आईपीएल 2023 का हिस्सा भी नहीं सके। लेकिन इस बीच उनके लिए एक अच्छा खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं।
Shreyas Iyer बन सकते हैं टेस्ट टीम के कप्तान
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच गंवा देने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच उन्हें टेस्ट की कप्तानी से हटाए जाने की मांग की जा रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि ऋषभ पंत या शुभमन गिल टेस्ट टीम की कप्तान बन सकते हैं। लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की मौजूदगी में इन दोनों के कप्तान बनने की संभावनाएं काफी कम हैं।
Shreyas Iyer के पास है कप्तानी का अनुभव
दरअसल, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पास बेहतरीन बल्लेबाजी कौशल के साथ-साथ कप्तानी का अच्छा अनुभव है।उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली है। वह विराट कोहली के बाद कप्तान बनने के दावेदार थे। लेकिन 2021 में चोटिल हो जाने के बाद उनका करियर ग्राफ निवचे नीचे आ गया था। जिसके चलते वह कप्तान नहीं बन सके। लेकिन अब वह टेस्ट टीम में जगह बना चुके हैं। इसलिए बीसीसीआई उन्हें अगला कप्तान नियुक्त कर सका है।
आईपीएल में कर चुके हैं Shreyas Iyer कप्तानी
28 वर्षीय श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल में भी कप्तानी कर चुके हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके हैं। 2021 में इंजरी के चलते उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी छोड़नी पड़ी। फिर 2022 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभाली। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली प्लेऑफ़ और फाइनल में जगह बना चुकी है। उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। ऐसे में चयनकर्ता उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल हार के बाद रोहित शर्मा की छिनी जाएगी कप्तानी, कोहली-पुजारा नहीं बल्कि यह खिलाड़ी बनेगा कप्तान