Shreyas Iyer: हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुए तीन टी20 मुकाबलों में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 204 रन ठोके। श्रेयस अय्यर टी20 मुकाबलों में धमाल मचाने के बाद अब आईपीएल 2022 में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। बता दें कि, 16 फरवरी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को ऑक्शन में 12.5 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था। अय्यर के टी20 प्रदर्शन को देखने के बाद अब यह अटकीलें लगी जा रही हैं कि वह केकेआर की परफेक्ट चॉइस हैं।
मैदान पर उरने के लिए तैयार है Shreyas Iyer
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/photo_2022-02-01_18-28-43.jpg)
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने श्रीलंका टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल 2022 (IPL 2022) में धमाल मचाने की बात कह दी है। श्रेयस अय्यर ने केकेआर से बातचीत में कहा,
‘मैं मैदान पर उतरने के लिए तैयार हूं। इस बार केकेआर के लिए खेलूंगा। जब भी इस टीम के खिलाफ खेला हमेशा पाया कि फैंस इस टीम को बहुत प्यार करते हैं। इस बार मैं इस टीम का कप्तान रहूंगा और स्टेडियम हमारा उत्साह बढ़ाएगा। मैं जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं और चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं।’
Shreyas Iyer ने बताया अपनी कप्तानी के बारे में
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/Shreyas-Iyer-got-the-captaincy-of-KKR-team.jpg)
श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी की खास बात बताई। अय्यर ने कहा,
"मैं खिलाड़ियों का कप्तान हूं। मैं ऐसा माहौल बनाना चाहता हूं कि सभी खिलाड़ी एक ही लक्ष्य के बारे में सोचें। केकेआर में एक अलग मानसिकता के साथ आ रहा हूं क्योंकि अब मुझे ज्यादा अनुभव है और मैं कप्तानी और फैसले लेने की सूझबूझ पहले से ज्यादा है।"
आगे अय्यर ने कहा ,
"मैं उस दिन ऑक्शन देख रहा था। केकेआर शुरू से ही मुझे खरीदने के लिए आगे बढ़ी। और भी बड़ी टीमें थी जो मुझे खरीदना चाहती थीं। हम सभी टीम के खिलाड़ी एक साथ बैठकर ऑक्शन देख रहे थे। मेरा दिल जोरों से धड़क रहा था और मैं अपने जज्बात काबू में नहीं रख पा रहा था।मैं खुश हूं कि केकेआर ने मुझे खरीदा है।"