/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/02/cf596EIuIdtvJboo50is.png)
Shreyas Iyer: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। लेकिन ग्रुप स्टेज की टॉपर बनने के लिए टीम को न्यूजीलैंड टीम से मुकाबला जीतना होगा। कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली है। जिसके बाद वो शतकवीर विराट कोहली और शुभमन गिल को पछाड़कर एक कीर्तिमान के मामले में काफी आगे निकल गए हैं। इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा का नाम दूर-दूर तक नहीं है।
इस मामले में श्रेयस बने नंबर-1
टीम इंडिया इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा है, जहां पर ग्रुप स्टेज के मैच खत्म होने तक टीम इंडिया की ओर से मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। श्रेयस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रनों की पारी खेलने के बाद बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 98 गेंदों में 80 के स्ट्राइक रेट से 79 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छ्क्के भी लगाए हैं। जिसके बाद वो भारत की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। श्रेयस ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीन मैचों में कुल 150 रन बनाए हैं। जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 15 और पाकिस्तान के खिलाफ 56 रनों की पारी खेली थी।
गिरते विकेट्स के बीच संभाली पारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की पारी काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने गिरते विकेट्स के बीच इस पारी को खेला और एक छोर को संभालकर टीम इंडिया के स्कोरबोर्ड को लगातार आगे बढ़ाया। मैच में तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 2 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। फिर 6वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पिछले मैच में शतक बनाने वाले विराट कोहली 7वें ओवर में 11 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
जिसके बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई। अक्षर भी 30वें ओवर में 42 रन बनाकर रचिन रवींद्र की गेंद का शिकार हुए। श्रेयस अय्यर ने 79 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली। हालांकि, श्रेयस शतक से चूक गए। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए हैं। कीवी टीम को जीत के लिए 250 रन बनाने हैं।
वनडे विश्वकप में भी श्रेयस ने किया था कमाल
वनडे विश्वकप 2023 में भी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मीडिल ऑर्डर को संभाला था। वो टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे थे। नंबर-1 पर विराट कोहली (765 रन) और नंबर-2 पर रोहित शर्मा (597 रन) ने रन बनाए थे। लेकिन श्रेयस ने 11 मैचों में 530 रन बनाए थे। जिसमें दो शतक और तीन अर्द्ध शतक शामिल हैं। श्रेयस (Shreyas Iyer) ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही शतक जड़ा था। चैंपियंस ट्रॉफी में गिरते विकेट्स के बीच रन बनाकर श्रेयस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में मीडिल ऑर्डर संभालने वाले सबसे उम्दा खिलाडी़ हैं।
ये भी पढ़ें- हार्दिक-जडेजा की छुट्टी करने को तैयार हुआ 22 साल का ये खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी में 69 विकेट के साथ बनाए 476 रन