हार्दिक-जडेजा की छुट्टी करने को तैयार हुआ 22 साल का ये खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी में 69 विकेट के साथ बनाए 476 रन

Ranji Trophy Final: रणजी सीजन 2024-25 (Ranji Trophy) में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से सभी को हैरान कर देने वाले इस खिलाड़ी ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अपने नाम किया है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि खिलाड़ी टीम इंडिया में हार्दिक-जडेजा की छुट्टी करने को तैयार है।

author-image
CA New Staff
New Update
ranji trophy 2024-25

Ranji Trophy Final: रणजी सीजन 2024-25 को विदर्भ टीम अपने नाम कर चुकी है। विदर्भ को चैंपियन बनाने में महज 22 साल के युवा खिलाड़ी ने विशेष भूमिका अदा की है। खिलाड़ी ने न सिर्फ गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाई, बल्कि बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया। रणजी सीजन (Ranji Trophy) में विदर्भ की ओर से इस युवा खिलाड़ी ने 69 विकेट अपने नाम किए हैं और साथ ही 476 रन भी बनाए हैं। खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा सकता है कि जल्द ही खिलाड़ी टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की भी छुट्टी देगा। 

हार्दिक-जडेजा की छुट्टी करने को तैयार ये खिलाड़ी

ranji trophy 2024-25 (1)

रणजी सीजन 2024-25 (Ranji Trophy) में युवा स्पिनर हर्ष दुबे को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में फाइनल में हर्ष ने 3 विकेट झटके हैं। वहीं, खिलाड़ी ने विदर्भ के लिए इस सीजन 10 मैच खेले हैं। इन 10 मुकाबलों में हर्ष ने 69 विकेट झटके और 476 रन भी बनाए। 10 मैचों में हर्ष ने 7 बार पंजा खोला और 3 बार 4-4 विकेट अपने नाम किए हैं। हर्ष दुबे इस सीजन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है। खिलाड़ी की विकेट लेने की क्षमता और रन बनाने की कला को देखकर कहा जा रहा है कि वो टीम इंडिया में ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की जगह ले सकते हैं। 

हर्ष ने तोड़ा ये खास रिकॉर्ड

बाएं हाथ के स्पिनर गेंजबाज हर्ष ने विकेट लेने के साथ ही 472 रन भी बनाए। जिसके चलते उन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में इतिहास रच दिया है। 22 साल के हर्ष एक ही सत्र में 450 से ज्यादा रन और 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले ऑलराउंडर के दोहरे प्रदर्शन को हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें, टूर्नामेंट में हर्ष की गेंद की टर्न और बाउंस कराने की क्षमता अनुभवी बल्लेबाजों के लिए भी काफी मु्श्किल रही। इसी के साथ ही हर्ष ने रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। हर्ष ने बिहार के आशुतोष अमन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आशुतोष अमन ने साल 2018 में 68 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन अब हर्ष ने 69 विकेट लेकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। 

आईपीएल में नहीं खेलेंगे हर्ष! 

हर्ष दुबे ने रणजी सीजन (Ranji Trophy) को अपने नाम कर लिया है। लेकिन उन्हें किसी आईपीएल फ्रैंचाइजी ने नहीं खरीदा है। मेगा ऑक्शन में खिलाड़ी का बेस प्राइज 20 लाख था। लेकिन कोई भी फ्रैंचाइजी खिलाड़ी को नहीं परख सकी। लेकिन ये कहा जा सकता है कि हर्ष ने अगले ऑक्शन के लिए अपनी कीमत बढ़ा ली है। फाइनल मैच की बात करें, तो विदर्भ ने टॉस गवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 379 रन बनाए। जवाब में केरल की टीम 342 रन पर ऑलआउट हो गई। फिर दूसरी पारी में विदर्भ ने 9 विकेट के नुकसान पर 375 का स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके बाद मैच ड्रॉ रहा और पहली इनिंग में बढ़त के चलते विदर्भ तीसरी बार रणजी ट्रॉफी 2024-25 की विनर बन गई।

ये भी पढ़ें- ‘वो सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा बेहतर हैं..’, इस भारतीय दिग्गज ने क्रिकेट के भगवान से विराट कोहली को बताया शानदार, तो मचा बवाल

ये भी पढे़ं-  ''सेमीफाइनल में लुटिया डुबो देगा'', शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 2 रन बनाकर हुए OUT, तो भड़के फैंस ने किया जमकर ट्रोल

Ranji trophy karun nair Ranji Trophy 2024-25