‘वो सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा बेहतर हैं..’, इस भारतीय दिग्गज ने क्रिकेट के भगवान से विराट कोहली को बताया शानदार, तो मचा बवाल

'विराट कोहली (Virat Kohli) बनाम सचिन तेंदुलकर', ये सवाल अक्सर चर्चा में रहता है। तो अब भारतीय दिग्गज ने इस डिबेट को खत्म करते हुए बता दिया है कि कौन बेहतर है।

author-image
CA New Staff
New Update
विराट बनाम सचिन

Virat Kohli: भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर का नाम न सिर्फ भारत में बल्कि विश्व में सबसे सफल खिलाड़ियों में टॉप पर रखा जाता है। अक्सर विराट कोहली की तुलना सचिन से होती है। खुद सचिन ने एक बार कहा था कि विराट कोहली आगे जाकर उनके रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता रखते हें। लेकिन हाल ही में विराट (Virat Kohli) के शतक लगाने के बाद फिर से 'सचिन वर्सेस विराट' में कौन बेहतर? की बहस जोरों रही। जिसमें भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ने विराट को सचिन से बेहतर बता दिया। इस बात को लेकर क्रिकेट जगत में बवाल मच गया है। 

इस दिग्गज ने विराट को बताया तेंदुलकर से बेहतर

संजय मांजरेकर

विराट कोहली (Virat Kohli) को हम चेज मास्टर के तौर पर देखते है। लक्ष्य की पीछा करते हुए रन बनाने की विराट की क्षमता विश्व में किसी भी क्रिकेट फैन से लिए परिचय की मोहताज नहीं है। हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने विराट कोहली की रन-चेज में आखिर तक टिके रहने को लेकर उनकी खूब सराहना की। इस दौरान उन्होंने विराट (Virat Kohli) की तुलना सचिन तेंदुलकर से की। संजय मांजरेकर ने विराट और सचिन की तुलना करते हुए कहा कि

"दोनों के बीच एक बड़ा अंतर है, मुझे लगता है कि विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर से बेहतर लक्ष्य का पीछा करते हैं। सचिन के नाम कई रिकॉर्ड होने के बावजूद कोहली का लक्ष्य का पीछा करना किसी से कम नहीं है। सचिन को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना पसंद था और शायद उन्हें इस बात का पूरा भरोसा था कि वो नई गेंद का सामना करते हुए आसानी से आउट नहीं होंगे।"

विराट को बेहतर बताने की वजह भी बताई

संजय मांजरेकर द्वारा रन चेज में विराट कोहली (Virat Kohli) को सचिन तेंदुलकर से बेहतर बताने की वजह भी उन्होंने बताई। संजय ने बातचीत के दौरान कहा कि सचिन तेंदुलकर के पास सब कुछ है, लेकिन विराट रन चेजिंग में तेंदुलकर से आगे हैं। संजय मांजरेकर ने कहा कि “विराट के पास ऐसे कई मैच होंगे, जहां उन्होंने लक्ष्य का पीछा किया है और अंत तक टिके रहे हैं। तेंदुलकर के पास कुछ मैच हैं, लेकिन विराट कोहली जितने नंबर नहीं हैं। लेकिन इसके अलावा, तेंदुलकर के पास सब कुछ था। एक क्षेत्र जहां विराट कोहली क्रिकेट के भगवान से बेहतर हैं, वो है रनों का पीछा करना।”

विराट ने सचिन को इस मामले में छोड़ा पीछे

विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में कुल 82 शतक लगा चुके हैं। जबकि सचिन के नाम 100 शतक का रिकॉर्ड है। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने सबसे तेज 14,000 वनडे रन भी पूरे किए थे। कोहली अब वनडे इतिहास में 14,000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे आगे सचिन (18,246) और श्रीलंका के कुमार संगाकारा (14,234 रन) हैं। कोहली ने यह उपलब्धि केवल 287 पारियों में हासिल की है। वहीं, विराट के नाम वनडे में 51 शतक है, वो वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी है। जबकि तेंदुलकर के नाम वनडे में 49 शतक हैं। 

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेलने जाएंगे ये 17 भारतीय खिलाड़ी! बुमराह-नटराजन की वापसी, तो शमी-रोहित-जडेजा बाहर

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी में बेंच गर्म कर रहे ऋषभ पंत का ऐतिहासिक कारनामा, 42 चौके और 9 छक्के ठोक खेल डाली 309 रन की तूफानी पारी

Virat Kohli sachin tendulkar sanjay manjrekar