'रोहित शर्मा जैसे हैं श्रेयस अय्यर, बन सकते हैं टीम इंडिया के फ्यूचर कैप्टन'

Published - 30 Mar 2022, 12:51 PM | Updated - 24 Jul 2025, 03:48 AM

IPL 2022: मस्ती के मूड में नजर आए श्रेयस अय्यर और रसेल, मैच से पहले जिम में किया मजेदार डांस 

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज़ और आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय से अपनी बल्लेबाज़ी और कप्तानी से सबको काफ़ी प्रभावित किया है. उन्होंने आईपीएल में अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार 2020 में फ़ाइनल तक पहुंचाया था. उनकी अच्छी कप्तानी के चलते ही उनकी नई फ़्रेंचाइज़ी केकेआर ने उन्हें टीम की कमान सम्भालने को कहा. जिस पर अय्यर (Shreyas Iyer) खरे भी उतरे हैं. एसे में अब कोलकाता के असिस्टेंट कोच ने श्रेयस को लेकर बड़ा बयान दिया है.

अभिषेक नायर ने Shreyas Iyer को सराहा

Shreyas Iyer

टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके अभिषेक नायर के पास आईपीएल का भी अच्छा अनुभव है. उन्होंने अपने IPL करीयर में कुल 60 मुक़ाबले खेले हैं. वहीं इस दिग्गज ने टीओआई से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की सरहाना करते हुए कहा,

"श्रेयस अय्यर बहुत हद तक रोहित शर्मा से मिलते-जुलते हैं, फिर चाहे बात व्यक्तित्व की हो, आत्मविश्वास की हो या फिर बाकी टीम को सशक्त बनाने के मामले में देखा जाए तो श्रेयस और रोहित एक जैसे हैं। मुझे लगता है कि श्रेयस भविष्य में भारतीय टीम का नेतृत्व कर सकते हैं."

ग़ौरतलब है कि एक समय श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के उपकप्तान बनने के दावेदारों में से भी थे.

श्रेयस अय्यर का आईपीएल में कप्तानी रिकॉर्ड

Shreyas Iyer

भारतीय टीम के घातक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर का आईपीएल में बतौर कप्तान कमाल का रिकॉर्ड रहा है. आईपीएल 2022 से पहले श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में बतौर कप्तान कुल 42 मुक़ाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने अपनी पूर्व फ़्रेंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स को 22 मुक़ाबलों में जीत दिलवाई है जबकि उन्हें 18 मुक़ाबलों में हार का भी सामना करना पड़ा है. वहीं 2 मुक़ाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला था यानी टाई रहे थे.

इसके अलावा श्रेयस अय्यर की विनिंग परसेंटेज आईपीएल में 2022 से पहले 54.76 पर्सेंट है. वहीं कप्तानी में इनकी बल्लेबाज़ी भी निखर कर सामने आई है. इन्होंने 42 मुक़ाबलों में 1262 रन जड़े हैं. हालांकि ओवरॉल ipl में (2022 से पहले) इन्होंने अब तक 88 आईपीएल मुक़ाबलों में 2395 रन बनाए हैं जिसमें 16 अर्धशतक शामिल हैं.

Tagged:

IPL 2022 shreyas iyer ipl