IND vs NZ: फिर चला Shreyas Iyer का जादू, भारत को दिलाई 216 रनों की बढ़त, स्कोर 167-7

author-image
Sonam Gupta
New Update
rahul dravid team iindia vs new zealand

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का चौथा दिन बहुत ही रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। Team India के पास दिन के दूसरे सत्र के बाद 216 रनों की बढ़त है। भारतीय टीम ने इस पारी में अब तक 7 विकेट के नुकसान पर 1167 रन बनाए हैं। Shreyas Iyer ने पिछली पारी में शतक जड़ा था और इस पारी में भी वह अर्धशतक लगा चुके हैं। अब भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

फिर चला Shreyas Iyer का जादू

Shreyas Iyer

Team India के लिए डेब्यू मैच खेल रहे Shreyas Iyer ने पहली पारी में शतक लगाया था और भारत को 345 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम किरदार निभाया था। अब एक बार फिर वह दूसरी पारी में भी क्रीज पर डटे हुए हैं। अय्यर ने दूसरी पारी में 109 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। अय्यर अपने टेस्ट डेब्यू की पहली पारी में शतक व दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

अय्यर को सुनील गावस्कर ने टेस्ट कैप सौंपी थी, वह सभी की उम्मीदों पर खरे उतरे और दोनों ही पारियों में उस वक्त रन बनाए, जब टीम को सबसे अधिक जरुरत थी। उनकी अर्धशतकीय पारी के बाद ड्रेसिंग रूम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

भारत के पास 216 रनों की बढ़त

shreyas iyer saha

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ियों के पूरी तरह से फ्लॉप होने के बाद युवा डेब्यूडेंट बल्लेबाज Shreyas Iyer ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगा दिया है। हालांकि इस सेशन में कीवी टीम ने 2 विकेट चटकाए। पहले अश्विन को जैमिसन ने 32 (62) के स्कोर पर बोल्ड किया। उसके बाद सेशन के आखिर में अर्धशतक लगा चुके Shreyas Iyer को टिम साउथी ने 65 (125) पर चलता कर दिया। वहीं दूसरे छोर पर रिद्धिमान साहा 22 (69) रन पर बने हुए हैं।

अय्यर की अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने कीवी टीम पर 200 रनों की बढ़त बना ली है। मेजबान टीम का स्कोर 150-6 का है। अब चौथे दिन के आखिरी सेशन का खेल बचा है। यदि यहां भारत 50 रन भी बनाती है, तो वह जीत की प्रबल दावेदार होगी। उनके पास खेल के आखिरी दिन दबाव बनाकर कीवी टीम को ऑलआउट करने का मौका होगा। हालांकि यहां से यदि भारत को 50 रन भी जोड़ने हैं, तो रिद्धिमान साहा को क्रीज पर डटे रहना होगा। वहीं अक्षर पटेल को जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करनी होगी।

shreyas iyer Wriddhiman Saha team india vs new zealand KS Bharat