भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के दुनियाभर में लाखों फैंस हैं। अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम ओर उन्होंने कई फैंस बनाए हैं। भारत का उभरता खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह बल्लेबाजी करने का सपना देखते हैं और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। ऐसी एक खिलाड़ी भारतीय महिला क्रिकेट टीम में भी है, जो किंग कोहली को अपना आदर्श मानते हैं। वहीं, अब इस खिलाड़ी ने महिला एशिया कप 2023 में भारत को चैंपियन बना देश का नाम रोशन किया है।
Virat Kohli को आदर्श मानने वाली इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास
21 जून को भारतीय महिला ए टीम और बांग्लादेश महिला ए टीम के बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल वीमेंस इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया। हॉन्ग कॉन्ग के मिशन रोड ग्राउंड में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। जहां भारतीय महिला टीम की 20 वर्षीय स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने कातिलाना गेंदबाजी कर भारत के नाम खिताबी जीत लिख दी।
बांग्लादेश महिला ए टीम की बल्लेबाजों पर वह काल बनकर टूटी। जिसके चलते भारतीय टीम चैंपियन बन गई। उन्होंने मुकाबले में कुल चार विकेट हासिल की। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 13 रन खर्चें। उन्होंने लाता मोंडल, मुर्शिदा खातून, राबिया खान और मरूफा अख्तर का विकेट अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: 3 कारण क्यों विराट कोहली को एक बार फिर बना देना चाहिए टीम इंडिया का कप्तान
Virat Kohli को बता चुकी हैं क्रिकेट का भगवान
गौरतलब यह है कि महिला प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करने वाली श्रेयंका पाटिल ने अपनी एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि विराट कोहली (Virat Kohli) उनके लिए क्रिकेट के भगवान की तरह हैं। उन्होंने उनकी वजह से क्रिकेट देखना शुरू किया। इसके अलावा उन्होंने एक बार यह भी बताया था कि वह किंग कोहली अपना आइडल मानती हैं। उन्होंने जब साल 2013 में विराट कोहली को क्रिकेट खेलते हुए देखा था तभी से उन्होंने स्कूल में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी थी।