Mumbai Indians: आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा था. रोहित शर्मा की कप्तानी में MI ने कुल 14 मैच खेले. जिसमें उन्हें 8 जीत और 6 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. लेकिन मिनी नीलामी में फ्रेंचाइजी ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को खरीदा जो IPL 2024 में मुंबई इंडियंस को फाइनल का सफर तय करा सकते हैं. लेकिन इस बीच MI के बुरी खबर सामने आ रही है. नीता अंबानी ने ऑक्शन में जिस प्लेयर्स पर 5 करोड़ का बड़ा दांव खेला था. वह खिलाड़ी अचानक इंजर्ड हो गया.
Mumbai Indians को IPL 2024 से पहले लगा बड़ा झटका
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया. इस मुकाबले को भले ही मेजबान टीम ने 32 रनों से जीत लिया, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच से पहले उनके तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee) मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पेल्विक सूजन के चलते वह टीम से बाहर हो गए हैं. फिलहाल अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का कोई नाम सामने नहीं आया है.
जानकारी के लिए बता दें कि इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने मिनी नीलामी में खरीदने के लिए 5 करोड़ रुपये खर्च किए थे. अगर कोएत्जी IPL 2024 से पहले पूरी तरह फीट नहीं होते है तो MI की टीम को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.
विश्व कप 2023 में Gerald Coetzee ने की थी घातक गेंदबाजी
गेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee) ने भारत में अपना पहले विश्व कप 2023 खेला. उन्होंने अपने प्रदर्शन से वर्ल्ड कप में सनसनी मचा कर दी. यही कारण है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने मिनी नीलामी में उन्हें 5 करोड़ में खरीद लिया. जबकि उनका बेस प्राइज सिर्फ 2 करोड़ था. बता दें कि विश्व कप 2023 में कोएत्जी ने अफ्रीका की ओर से कुल 8 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 19.80 की औसत से 20 विकेट अपने नाम किए.