IPL 2022 के लिए होने वाले मैगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिटेल व रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। सभी 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिससे मैगा ऑक्शन में उतरने से पहले ही उनके पर्स से काफी पैसे खर्च हो गए हैं।
कुछ फ्रेंचाइजियों ने अपनी कोर टीम को बनाए रखने के लिए 4-4 खिलाड़ी रिटेन किए, तो वहीं कोई बड़ी पर्स वेल्यू के साथ आगामी मैगा ऑक्शन में उतरने के लिए तैयार है। लेकिन इन सबके बीच मंगलवार को रिटेंशन के दौरान टीमों ने कुछ ऐसे फैसले लिए, जिसने सभी को हैरान कर दिया।
किसी ने खिलाड़ियों की सैलरी से हैरान किया, तो वहीं किसी टीम ने खिलाड़ी के नाम से ही चौका दिया। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 चौकाने वाले फैसलों के बारे में बताते हैं, जो रिटेंशन के दौरान टीमों ने लिए।
IPL 2022 रिटेंशन में फ्रेंचाइजियों ने लिए 5 चौकाने वाले फैसले
1- धोनी से अधिक सैलरी पर जडेजा
IPL 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने पूरे 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसमें रविंद्र जडेजा (16 करोड़), महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़), मोइन अली (8 करोड़) का नाम शामिल है। लेकिन यहां हैरानी की बात ये है कि CSK ने पहले खिलाड़ी के तौर पर धोनी को नहीं बल्कि जडेजा को रिटेन किया है।
जी हां, पहले खिलाड़ी के तौर पर जडेजा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। जबकि एमएस धोनी को 12 करोड़ मिले हैं। हालांकि सभी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि जडेजा लगातार टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं और वह अभी कई साल तक क्रिकेट खेलेंगे। जबकि एमएस के लिए ये सीजन या अगला सीजन आखिरी आईपीएल हो सकता है।
ऐसे में अपनी टीम के स्टार खिलाड़ी को सबसे अधिक रकम के साथ रिटेन करना CSK का अच्छा फैसला तो है, लेकिन इस फैसले ने सभी को हैरानी में डाल दिया।
2- अब्दुल समद और उमरान मलिक को किया SRH ने रिटेन
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने IPL 2022 के लिए 3 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया। इसमें कप्तान केन विलियमसन के अलावा दो अनकैप्ड प्लेयर्स के नाम शामिल रहे। SRH ने सभी को हैरान करते हुए अपनी टीम में मौजूद बड़े खिलाड़ियों के बजाए अब्दुल समद व उमरान मलिक को रिटेन कर टीम में बरकरार रखा है।
जहां विलियमसन को 14 करोड़ मिले हैं, वहीं दोनों अनकैप्ड खिलाड़ियों को 4-4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। समद और उमरान दोनों ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और जम्मू-कश्मीर से आते हैं। उमरान को तो पिछले सीजन फ्रेंचाइजी ने रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था।
लेकिन उस खिलाड़ी ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और अब परिणाम ये है कि SRH ने उन्हें रिटेन कर टीम में बरकरार रखने का फैसला किया है। वहीं समद एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिनके पास भरपूर प्रतिभा है।
3- दिल्ली कैपिटल्स ने रबाडा की जगह नोर्त्जे को किाय रिटेन
दिल्ली कैपिटल्स की टीम स्टार खिलाड़ियों से भरी थी। ऐसे में 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की सीमा के अंदर रहते हुए फैसला लेना टीम के लिए आसान नहीं रहा होगा। IPL 2022 के ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.50 करोड़), एनरिच नोर्ट्जे (6.50 करोड़) को रिटेन कर टीम में बरकरार रखा है।
इसके अलावा टीम के मैच विनर खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, शिखर धवन व कगीसो रबाडा जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इस बीच जिस फैसले ने सभी को हैरान किया, वह ये था कि DC ने कगीसो रबाडा की जगह एनरिक नॉर्टजे को रिटेन करने का फैसला किया।
हालांकि इस बात में संदेह नहीं है कि नॉर्टजे बहुत ही काबिल और मैच विनर प्लेयर हैं। लेकिन उन्हें रबाडा से पहले रिटेन किया जाएगा, इस बात की शायद ही किसी ने कल्पना की होगी।
4- RCB ने चहल- अक्षर को किया रिलीज
IPL 2022 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 ही खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया। विराट कोहली (15 करोड़ ), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़) का नाम शामिल रहा। जब ये लिस्ट सामने आई, तो सभी हैरान रह गए, क्योंकि इसमें युजवेंद्र चहल व हर्षल पटेल का नाम शामिल नहीं था।
असल में चहल लंबे वक्त से टीम के साथ हैं और कोर टीम का हिस्सा हैं। वहीं हर्षल पटेल ने आईपीएल 2022 में 32 विकेट लेकर टीम को टॉप-4 में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं उन्होंने पर्पल कैप भी जीती थी। मगर फ्रेंचाइजी ने हर्षल व चहल की जगह टीम में सिराज को बरकरार रखने का फैसला लिया है।
ये काफी हैरान करने वाला फैसला था, चूंकि टीम के पास चौथे खिलाड़ी को रिटेन करने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने इन दोनों में से किसी को भी रिटेन ना करने का फैसला किया।
5- राशिद खान को SRH ने किया रिलीज
जहां एक ओर SRH ने अब्दुल समद व उमरान मलिक जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सभी को चौका दिया। तो वहीं उन्होंने अपनी टीम के मुख्य गेंदबाज राशिद खान को रिलीज कर सभी को हैरान कर दिया। राशिद 2017 से इस टीम का हिस्सा हैं और हर सीजन प्रदर्शन करते आए हैं।
भले ही पिछला सीजन SRH के लिए अच्छा नहीं रहा, लेकिन इस बात में संदेह नहीं है कि राशिद ने अपनी काबिलियत दिखाई थी। राशिद को टीम से बाहर का रास्ता दिखाना यकीनन फ्रेंचाइजी को महंगा पड़ सकता है। चूंकि अब उन्हें ऑक्शन में दूसरी फ्रेंचाइजी टार्गेट कर सकती हैं और अब नियमों के अनुसार किसी भी टीम के पास RTM भी नहीं होगा।