शोएब मालिक अपनी पत्नी को इस चीज़ में देते हैं कॉम्प्लेक्स, सानिया मिर्ज़ा ने खुद किया खुलासा

author-image
Rahil Sayed
New Update
Shoaib Malik-sania mirza

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ शोएब मालिक (Shoaib Malik) अपनी सूझबूझ के साथ बल्लेबाज़ी करने के लिए काफी जाने जाते हैं. मालिक (Shoaib Malik) आज अपना 40वां जन्मदिन बना रहे हैं. वहीं शोएब की शादी भारत की शानदार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा से हुई है. सानिया ने सोशल मीडिया पर शोएब के साथ एक तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने उस तस्वीर के साथ शोएब के लिए एक मैसेज भी लिखा है जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सानिया ने इंस्टाग्राम पर Shoaib Malik को दी जन्मदिन की मुबारकबाद

https://www.instagram.com/p/CZbBcQUlbKp/

दरअसल, आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मोस्ट सीनियर प्लेयर शोएब मालिक (Shoaib Malik) का 40वां जन्मदिन है. जिसपर उनकी पत्नी सानिया मिर्ज़ा ने उनके लिए इंस्टाग्राम पर उनके लिए एक तस्वीर शेयर की है. जिसकी केप्शन में उन्होंने लिखा कि, "हैप्पी बर्थडे टू यू फ्रॉम अस, आप इसी तरह बढ़ती उम्र के साथ और यंग लगते रहें और मेरे साथ बाकी सबको भी कॉम्प्लेक्स देते रहें."

उस तस्वीर में सानिया मिर्ज़ा, शोएब मालिक के साथ उनके छोटे बेटे इज़हान भी खड़े हुए नज़र आ रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ज़हीर खान की पत्नी और सुरेश रैना की पत्नी ने भी शोएब को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उस पोस्ट पर कॉमेंट किया है. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि जिस अंदाज़ में सानिया ने शोएब मालिक को उनके जन्मदिन पर बर्थडे विश किया है वह सबसे अलग है.

कुछ ऐसा रहा शोएब मालिक का करियर

shoaib malik

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मालिक (Shoaib Malik) ने अपने मुल्क के लिए खूब क्रिकेट खेली है. इन्होने अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा पाकिस्तान के लिए गेंदबाज़ी से भी खूब कमाल किया है. कई एहम मौकों पर आके शोएब मालिक ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं और मैच भी जितवाया है.

अगर शोएब मालिक (Shoaib Malik) के आंकड़ों की बात करें, तो इन्होंने पाकिस्तान की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 35 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमे इन्होंने 1898 रन बनाए हैं और साथ ही 32 विकेट भी चटकाए हैं. इसके अलावा अगर एकदिवसीय क्रिकेट की बात करें तो शोएब ने पाकिस्तान के लिए 287 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमे इन्होंने 7534 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 158 विकेट भी अपने नाम की है.

वहीं T20I क्रिकेट में भी इनका खूब दबदबा रहा है. इन्होंने पाकिस्तान को 124 T20I मुकाबलों में रेप्रेज़ेंट किया है. जिसमें इन्होंने 2435 रन बनाए हैं और साथ ही 28 विकेट भी झटके हैं.

social media shoaib malik Pakistani Cricketer