Shoaib Malik: पाकिस्तान के क्रिकेट शोएब मलिक (Shoaib Malik) और भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का तलाक हो चुका है. इस बात का खुलासा जब हुआ शोएब मलिक की तीसरी पत्नी अभिनेत्री सना जावेद ने शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. शोएब-सानिया के बीच आई दरार की वजह पाक खिलाड़ी अफेयर रहे हैं.
शोएब की बहनों ने भी इस बात को स्वीकार किया हैं कि सानिया मिर्जा क्रिकेटर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से बहुत परेशान हो गई थीं. वहीं अब सोशल मीडिया पर शोएब का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा हैं. जिसमें उन्होंने खुद बताया अपनी पसंदीदा लड़कियों के बारे में बताया है.
Shoaib Malik ने बताया अपनी पसंदीदा लड़कियों का नाम
शोएब मलिक (Shoaib Malik) अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन पर सानिया मिर्चा को धोखा देने के गंभीर आरोप लगे हैं. लेकिन, सानिया ने उनकी शादी पर कोई सवाल-जवाब नहीं किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. इस बात के पूरे पाकिस्तान में उनकी जमकर तारीफ की गई.
हालांकि शोएब मलिक अपने अफेयर्स को लेकर हमेसा चर्चा ओं में रहे हैं. उनका एक पुराना वीडियो सामने आया हैं . जिसमें वह शोएब अख्तर के साथ एक टॉर शॉ मे गपशप करते दिख रहे हैं. शोएब अख्तर ने मलिक से उनकी पसंद की 5 पसंदीदा लड़कियों के बारे में पूछा तो इसपर शोएब जवाब देते हुए कहा,
''5 नहीं 500 लड़कियां हैं. बंदियां ठां करके ही लगती हैं. आगे शोएब कहते हैं किन्हीं 5 लड़कियों का नाम लेंगे तो बाकी बुरा मान जाएंगी मेरी दोस्ती लड़को से ज्यादा लड़कियों से हैं.''
कौन है Shoaib Malik की तीसरी पत्नी ?
शोएब मलिक (Shoaib Malik) की तीसरी पत्नी सना जावेद (Sana Shoaib Malik) खूबसूरती के मामले में किसी अप्सरा से कम नहीं हैं. पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद काफी पॉपुलर हैं. वह मशहूर पाकिस्तानी TV सीरियल में काम कर चुकी है.पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल सना जावेद तलाकशुदा हैं. 28 वर्षीय सना जावेद (Sana Javed) की शोएब मलिक के साथ उनकी यह दूसरी शादी है. अक्टूबर 2020 में उन्होंने कराची में पाकिस्तानी गायक उमैर जसवाल से निकाह किया था
बता दें कि सना का जन्म 25 मार्च 1993 जेद्दा, सऊदी अरब में पाकिस्तानी माता-पिता के घर हुआ था. उनका परिवार हैदराबाद डेक्कन से है. सना जेद्दा में पाकिस्तान इंटरनेशनल स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की. उसके बाद वह अपने परिवार के साथ कराची आईं और बाद में कराची विश्वविद्यालय से आगे की पढ़ाई पूरी की.