know about naman tiwari who bowled fast like shoaib akhtar and took 4 wickets in under 19-world cup 2024

Shoaib Akhtar: साउथ अफ्रीका की धर्ती पर आईसीसी द्वारा अंडर19 विश्व कप का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारतीय टीम अपना जलवा बिखेर रही है. भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. पहले मेन इन ब्लू ने बांग्लादेश को 86 रनों से धूल चटाई, जबकि भारत ने दूसरे मैच में आयरलैंड को 201 रनों से पराजित कर आने वाले मैच के लिए हुंकार भर दी है.

25 जनवरी को खेले गए भारत-आयरलैंड मुकाबले में नमन तिवारी (Naman Tiwari) ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने विरोधी आयरलैंड के बल्लेबाज़ों के घुटने टेक दिए और टीम इंडिया की जीत के हीरे रहे. उनकी तेज़ रफतार गेंदबाज़ी को देखते हुए नमन को भारत का अगला शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) बताया जा रहा है. ऐसे में आईए जानते हैं कौन हैं नमन तिवारी, जिन्होंने अपनी तेज़ गति गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया.

पिता ने दिया था तीन साल का समय

कौन हैं भारत के 18 साल के शोएब अख्तर, जो टेनिस खेलते हुए बन गए खूंखार गेंदबाज, अब वर्ल्ड कप में मचाई तबाही

नमन तिवारी लखनऊ से आते हैं. उनके पिता एलआईसी एंजेट है. करियर के शुरुआती दौर में नमन ने अपने पिता सूर्य नाथ तिवारी से क्रिकेट में करियर बनाने के लिए केवल तीन साल का समय मांगा. नमन के मुताबिक वे अपने करियर को जोखिम लेने से पीछे कभी नहीं हटे, जिसका परिणाम उन्हें मिल गया, जब उनका चयन भारत की अंडर 19 टीम के लिए किया गया.

नमन ने अपने एक इंटरव्यू में अपने पिता के संघर्ष को याद कर काफी भावुक हो गए थे. उन्होंने कहा था कि मेरे पिता ने सपनों को पूरा करने के लिए काफी मेहनत की, जब वे आर्थिक तंगी के साथ जूझ रहे थे. नमन के मुताबिक पहले वे टेनिस गेंद से खेलते थे और उन्हें बल्लेबाज़ी में काफी मज़ा आता था, लेकिन जब उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने शुरू किया, तब उन्हें बल्लेबाज़ी में मौका नहीं मिला, तब उन्होंने गेंदबाजी ही करना शुरू कर दिया.

अंडर-14 से मिली पहचान

कौन हैं भारत के 18 साल के शोएब अख्तर, जो टेनिस खेलते हुए बन गए खूंखार गेंदबाज, अब वर्ल्ड कप में मचाई तबाही

नमन तिवारी को अंडर 14 राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी से पहचान मिली. उन्होंने इस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि अंडर 16 विजय मार्चेंट ट्रॉफी में उन्हें स्टैंडबाय के रूप में रखा गया. उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल सकी थी. इसके बाद उन्होंने राज्य की ओर से अंडर 19 में शानदार प्रदर्शन किया और सीज़न में 26 विकेट चटकाएं.

जिसके बाद उन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी से बुलावा आ गया. नमन की तेज़गति गेंदबाज़ी से चयनकर्ता खासा प्रभावित दिखे और उन्हें भारतीय अंडर 19 टीम में शामिल कर लिया. उन्होंने नवंबर 2023 में बांग्लादेश अंडर-19 के खिलाफ खेली गई त्रिकोणिय सीरीज़ में पांच विकेट लिए थे, जिसके बाद उन्हें विश्व कप अंडर19 के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला.

विश्व कप में मचाया धमाल

कौन हैं भारत के 18 साल के शोएब अख्तर, जो टेनिस खेलते हुए बन गए खूंखार गेंदबाज, अब वर्ल्ड कप में मचाई तबाही

25 जनवरी को खेले गए मैच में नमन तिवारी ने अंडर19 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ 10 ओवर के स्पेल में 4 विकेट अपने नाम किया. वे भारत की जीत के बड़े हीरो रहे. इस मैच में भारत ने 301 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आयरलैंड 100 रनों पर सिमट गई.

ये भी पढ़ें: सिर्फ घर का शेर बनकर रह गया है ये भारतीय खिलाड़ी, विदेश में जाते ही खुल जाती है पोल, रोहित शर्मा का है फेवरेट

ये भी पढ़ें: एक साथ 10 खिलाड़ियों का पहला विदेशी दौरा, ऋतुराज कप्तान, श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित