शादी के 3 घंटे बाद ही मैदान पर उतरे शोएब मलिक ने रच दिया इतिहास, विराट को पछाड़ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
शादी के 3 घंटे बाद ही मैदान में उतरे Shoaib Malik ने रच दिया इतिहास, विराट को पछाड़ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने 

Shoaib Malik: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) 20 जनवरी को पूरे दिन सुर्खियों में रहे. इसकी वजह थी उनकी तीसरी शादी. दरअसल, 20 जनवरी को सोशल मीडिया के माध्यम से शोएब मलिक ने ये खुलासा किया कि उन्होंने पाकिस्तान की लोकप्रिय अभिनेत्री सना जावेद के साथ शादी कर ली है. ये खबर मीडिया में आने के साथ ही आग की तरह फैल गई और शोएब, सना के साथ भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी ट्रेंड करने लगी जो शोएब की दूसरी पत्नी थी. दिन भर शादी वजह से ट्रेंड में रहे शोएब शाम होते होते किसी और वजह से चर्चा में आ गए.

ऐसा करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बने

Shoaib Malik Shoaib Malik

शादी की खबरों के बीच शोएब मलिक (Shoaib Malik) बांग्लादेश में आयोजित हो रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) खेलने पहुँच गए और उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो एशिया में किसी भी दूसरे बल्लेबाज के पास नहीं है. बीपीएल में मलिक फॉर्च्यून बारिशल के लिए खेलते हुए. 20 जनवरी को हुए मैच में उन्होंने रंगपुर राइडर्स के खिलाफ 18 गेंदों में न सिर्फ 17 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि पारी के दौरान टी 20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बने.

Shoaib Malik का टी 20 करियर

Shoaib Malik Shoaib Malik

41 साल के शोएब मलिक (Shoaib Malik) 2005 से टी 20 खेल रहे हैं. वे एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और इस वजह से दुनियाभर में आयोजित होने वाली कई टी 20 लीग में खेलते हैं. पाकिस्तान के लिए भी वे 124 अंतराष्ट्रीय टी 20 मैच खेल चुके हैं. अंतराष्ट्रीय और लीग क्रिकेट को मिलाकर कुल 526 मैचों की 487 पारियों में 130 बार नाबाद रहते हुए 13010 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 82 अर्धशतक लगाए हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 95 रन है.

टी 20 में 13,000 रन बनाने वाले वे पहले एशियाई बल्लेबाज हैं. दूसरे एशियाई बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिनके नाम 376 मैचों में 8 शतक और 91 अर्धशतक की मदद से 11994 रन हैं. शोएब ओवर ऑल टॉप स्कोरर लिस्ट में गेल (14,562 रन) के बाद दूसरे जबकि विराट कोहली पोलार्ड (12,454 रन) के बाद चौथे नंबर पर हैं. पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स हैं.

टी 20 विश्व कप 2024 में दिख सकते हैं

Shoaib Malik Shoaib Malik

शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच नवंबर 2021 में खेला था. इसके बाद से वे टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने संन्यास नहीं लिया है और लगातार लीग क्रिकेट खेल रहे हैं ऐसे में टी 20 विश्व कप 2024 में उनके खेलने की संभावना है. इसकी वजह सीपीएल में उनका अनुभव है. बता दें कि अगला टी 20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में ही होना है.

मलिक ने पाकिस्तान की तरफ से 35 टेस्ट, 287 वनडे और 124 टी 20 खेले हैं. टेस्ट में 3 शतक और 8 अर्धशतक लगाते हुए 1898 रन और 32 विकेट, वनडे में 9 शतक और 44 अर्धशतक लगाते हुए 7534 रन और 158 विकेट, टी 20 में 9 अर्धशतक लगाते हुए 2435 रन और 28 विकेट उनके नाम हैं.

ये भी पढ़ें- मयंक अग्रवाल ने रणजी में तूफानी शतक ठोक दिखाया आईना, रोहित-द्रविड़ के मुंंह पर जड़ा तमाचा, अब टीम में वापसी पक्की

ये भी पढ़ें- 4,4,4,4,4,4,4…, रणजी में नहीं थम रहा देवदत्त पडिक्कल का कहर, अब अर्जुन तेंदुलकर की ताबड़तोड़ कुटाई कर ठोका तूफानी शतक 

shoaib malik BPL