पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने (Shoaib Akhtar) विश्व के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. विराट कोहली इन वक्त अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. कोहली आईपीएल के 15वें सीजन में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उनका बल्ला पूरे टूर्नामेंट में खामोश दिखाई दिया. वहीं शोएब अख्तर ने आलोचकों को नसीहत देते हुए ये बात कह डाली.
विराट को 45 की उम्र तक खेलना जारी रखना चाहिए : Shoaib Akhtar
आज के इस डिजिटल युग में किसी खिलाड़ी को ऊंचा उठाने और नीचा दिखाने में मीडिया का सबसे अहम किरदार होता है. सोशल मीडिया के जमाने में खिलाड़ियों की कोई बात, फैंस से छुपी नहीं रहती है. वैसे हर खिलाड़ी को खराब प्रदर्शन के चलते आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है. यह कोई नई बात नहीं है.
विराट कोहली को भी इस परिस्थिति से गुजरना पड़ रहा है. वहीं विराट कोहली को लेकर मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए शोएब अख्तर ने अपनी राय रखी है. पड़ोसी मुल्क के मेहमान शोएब अख्तर के रिएक्शन के बारे में जान लेते हैं. शोएब अख्तर ने (Shoaib Akhtar) ने विराट के लिए बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,
'हमें विराट कोहली को सम्मान देना चाहिए, जो दुर्भाग्य से हम नहीं देते हैं. एक पाकिस्तानी होकर मैं दावा करता हूं कि विराट कोहली सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं. उन्हें 45 की उम्र तक खेलना जारी रखना चाहिए और 110 इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकनी चाहिए. विराट कोहली को घबराना नहीं चाहिए और उन्हें दुनिया की फेंटी लगाना चाहिए'
'सचिन तेंदुलकर बहुत ही विनम्र शख्स हैं'
पाक के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने किसी ना किसी बयान के चलते भारत में सुर्खियों का विषय बना रहते हैं. शोएब अख्तर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह बिना डरे खुले मन से अपनी बात फैंस के सामने रखते हैं.
जिसके लिए उन्हें भारत में भी पसंद किया जाता है. वहीं उन्होंने एक बयान दिया है, जो यकीनन भारतीय फैंस को खुश कर देते वाला है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर की जमकर तारीफ की है. शोएब अख्तर ने (Shoaib Akhtar) ने सचिन को लेकर आगे कहा कि,
'सचिन तेंदुलकर बहुत ही विनम्र शख्स हैं, वह हमेशा अच्छा बोलते हैं और सोशल मीडिया पर अपनी बयानों से किसी को आहत नहीं करते हैं. क्यों हम युवा क्रिकेटरों और मीडिया के सामने खुद को एक्सपोज करें? हम सभी मैच्योर हैं और इसे ध्यान में रखकर हमें पब्लिक में कुछ बोलना चाहिए.'