"कोई भी खिलाड़ी अच्छा नहीं.., पाकिस्तान की हार के बाद गुस्से से लाल हुए शोएब अख्तर, पूरी पाकिस्तान टीम को जमकर सुनाई खरी-खोटी
Published - 24 Oct 2023, 06:32 PM
Table of Contents
Shoaib Akhtar: विश्व कप 2023 भारत में 12 साल बाद आयोजित किया जा रहा है. कुल 10 टीमें इस बार मेगा इवेंट का हिस्सा हैं. आए दिन इस टूर्नामेंट में रोमांच मुकबाले खेले जा रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार छोटी टीमें शानदार खेल दिखा रही है. हालांकि कुछ बड़ी टीमें ऐसी हैं, जो उम्मीद से ज्यादा खराब प्रदर्शन कर रही है, जिसमें पाकिस्तान का भी नाम शामिल है. पाक टीम विश्व कप 2023 में गंदा प्रदर्शन कर रही है. अब तक खेले गए 5 मुकाबले में उसे लगातार तीन मैच गवांने पड़े हैं. पाक के निराश प्रदर्शन से अब पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) खुश नहीं हैं.
पकिस्तान की हार पर भड़के Shoaib Akhtar
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Shoaib-Akhtar.jpg)
विश्व कप 2023 में लगातार मिल रही हार के बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पाकिस्तान भड़क उठे हैं. उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों को लताड़ लगाई है और कहा है कि टीम का कोई भी खिलाड़ी अच्छा नहीं हैं. अफगानिस्तान से मिली हार के बाद उन्होंने अपने यू ट्यूब चैनल से कहा
अफगान ने हमें बताया है कि क्रिकेट कैसे खेलते हैं.अफगान की इकोनॉमी हमसे बेहतर हो रही है. लोगों को लगता है कि मुझे चेयरमैन बनने का शौक है. इसलिए मैं वीडियोंज़ बनाता हूं. मैं आपको सच बताता हूं. पाक ने मेरे साथ बहुत कुछ किया है अब मेरा भी हक बनता है कि मैं पाक को कुछ करके दूं. आज की टीम में कौन सा खिलाड़ी हैं जिसे देखकर युवा प्रेरित होंगे.
अख्तर की बातों से साफ हो गया कि उन्हें मौजूदा पाकिस्तान टीम में कोई भी खिलाड़ी पसंद नहीं है.
अफगान से मिली थी शर्मनाक हार
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/PAK-vs-AFG-2.webp)
24 अक्टूबर को पाकिस्तान अपना पांचवा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ चेनेनई में खेल रही थी. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाक ने 282 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया था. अफगान की ओर से सभी 4 बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.
पाकिस्तान के लिए मुसिबत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/PAK-vs-AFG-1.webp)
यह भी पढ़ें: एक साल बाद पंत की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल, रोहित कप्तान, तो बुमराह-कोहली समेत 5 खिलाड़ी बाहर
यह भी पढ़ें; 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा