"तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई इस तरह बोलने की" मार्कस स्टोइनिस की बेइज्जती करने पर उतर आए शोएब अख्तर, जानिए पूरा मामला

author-image
Rahil Sayed
New Update
Shoaib Akhtar on Marcus Stoinis

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि शोएब आए दिन क्रिकेट से जुड़े मामलों पर अपनी राय देते रहते हैं. ऐसे में अब इंग्लैंड में खेली जा रही "द हंड्रेड" लीग में मार्क्स स्टोइनिस और मोहम्मद हसनैन के बीच हुए विवाद को लेकर भी अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Shoaib Akhtar ने मार्कस स्टोइनिस की लगाई क्लास

Shoaib Akhtar on Marcus Stoinis

द हंड्रेड लीग में हाल ही में ओवल इन्विंसीबल्स और सदर्न ब्रेव के बीच खेले गए मुकाबले में एक ऐसा प्रकरण देखने को मिला जिसकी चर्चा अब चारों ओर हो रही है. दरअसल ऑस्ट्रेलया के स्टार ऑलराउंडर मार्क्स स्टोइनिस 37 रन पर ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी कर रहे थे.

लेकिन पाकिस्तान के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ मोहम्मद हसनैन ने उनका बड़ी पारी खेलने का सपना तोड़ दिया और उन्हें आउट कर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया. आउट होने के बाद स्टोइनिस काफी निराश नज़र आए, जिसके चलते उन्होंने वापसी डगआउट में जाते हुए हसनैन के एक्शन की नक़ल की.

जिससे मतलब था ये था कि हसनैन चकिंग कर रहे थे. स्टोइनिस की इस शर्मनाक हरकत के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने स्टोइनिस को जमकर लताड़ा. इसी लिस्ट में अब रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का भी नाम जुड़ गया है. उन्होंने भी इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जमकर आलोचना की है.

"तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ऐसी बात करने की"

पाकिस्तानी पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा एक्टिव रहते हैं. ऐसे में उन्होंने ट्विटर का सहारा लेते हुए स्टोइनिस और हसनैन के बीच हुई घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,

"द हंड्रेड के दौरान मोहम्मद हसनेन के गेंदबाज़ी एक्शन पर स्टोइनिस द्वारा शर्मनाक हरकत. तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ऐसी बात करने की? आईसीसी उनके बारे में चुप रहती है. अगर किसी को पहले ही मंज़ूरी दे दी गई है, तो किसी भी खिलाड़ी को इस तरह की चीज़ें करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए."

बता दें कि पाकिस्तानी गेंदबाज़ मोहम्मद हसनैन को आईसीसी ने उनके एक्शन के चलते बैन कर दिया था. लेकिन 9 जून को पीसीबी ने इस बात का ऐलान किया था कि हसनैन के गेंदबाज़ी एक्शन को आईसीसी के गेंदबाज़ी नियमों और विनयमों द्वारा हरी झंडी दिखा दी गई है.

SHOAIB AKHTAR Marcus Stoinis The Hundred Mohammad Hasnain