Shoaib Akhtar - Rishabh Pant

इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक वनडे मुकाबले में शतक जड़कर पूरे विश्व में अपने हुनर का डंका बजा दिया है। हमेशा से ही लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में इस खिलाड़ी की काबिलियत पर सवाल खड़ा किया जाता रहा है।

लेकिन अब एक पारी से ऋषभ पंत ने अपने आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया है और क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों को अपना दीवाना बना दिया है। इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की थी। लेकिन तारीफ करते हुए उन्होंने पंत की फिटनेस को लेकर भी चिंता जाहीर की है।

शोएब अख्तर को लेकर Rishabh Pant का बयान

Rishabh Pant - Team India Batsman

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर मौजूदा समय में क्रिकेट की गतिविधि को लेकर अपने यूट्यूब चैनल के जरिए प्रतिक्रिया देते रहते हैं। हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। हाल ही में एक वीडियो के जरिए अख्तर ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पारी की जमकर तारीफ की है, लेकिन साथ ही में उन्होंने भारतीय खिलाड़ी को ओवरवेट बुलाकर तंज भी कसा है। शोएब अख्तर ने कहा,

“मैंने ऋषभ पंत का नाम ऋषभ फेंट रखा हुआ है, वो बहुत मारता है। पंत के पास कट शॉट, पुल शॉट, रिवर्स स्वीप सारे शॉट है। वो डरता नहीं है, उसने ऑस्ट्रेलिया में टीम को जीत दिलाई है। उसने इंग्लैंड में भी टीम को सीरीज जीता दी है। लेकिन वो थोड़ा ओवरवेट है, मुझे लगता है ऋषभ पंत को इस पर ध्यान देना होगा। क्योंकि इंडियन मार्किट काफी बड़ा है। वे काफी अच्छा दिखता है और मॉडल के तौर पर उभर सकता है।”

Rishabh Pant एशिया के बाहर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर

Rishabh Pant ENG vs IND 3rd ODI

आपको बताना चाहेंगे की ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एशिया के बाहर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं। यहां तक कि इस मामले में उनके आसपास भी कोई नहीं है। ऋषभ अबतक अपने करियर में एशिया के बाहर 5 शतक जड़ चुके हैं, बाकी सभी भारतीय विकेटकीपर के नाम सिर्फ 1-1 ही शतक है। नीचे आप सभी खिलाड़ियों की सूची देख सकते हैं।

भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक 100s (एशिया के बाहर)

5 – ऋषभ पंत*
1 – राहुल द्रविड़
1 – केएल राहुल
1 – रिद्धिमान साहा
1 – अजय रात्रा
1 – वी मांजरेकर