पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अक्सर टीम इंडिया पर तंज़ कसते नजर आते हैं। उन्हें कई बार भारतीय खिलाड़ियों को लेकर उल-जुलूल बयान देते हुए सुना गया है। टीम इंडिया के लिए वह ऐसी-ऐसी राय पेश करते हैं जिससे भारतीय फैंस का खून खौल उठता है। इसी कड़ी में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिससे भारतीय फैंस का गुस्सा भड़क सकता है।
Shoaib Akhtar ने इस भारतीय खिलाड़ी पर दिया बयान
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस के दौरान यह बात कही कि रोहित शर्मा स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का सामना करने से डरते हैं और वह उनको अपने दिमाग में रखते हैं। पूर्व खिलाड़ी (Shoaib Akhtar) ने कहा,
“ये रोहित शर्मा वो रोहित शर्मा है ही नहीं। ये उसका स्टंट डबल है। शाहीन ने उसके दिमाग में अपनी जगह बना ली है। मैंने कभी रोहित को अपना रुख बदलते नहीं देखा, लेकिन वहां क्या हो रहा था? उसने इसे बदल दिया और बोल्ड कर दिया। शाहीन अवचेतन रूप से उसके मन में है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच का दबाव खिलाड़ियों पर यही होता है।”
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
ग्रुप स्टेज में किया था क्लीन बोल्ड
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया था। इस मैच मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन शाहीन शाह अफरीदी के सामने भारत का टॉप ऑर्डर ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। कातिलाना गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल चार विकेट लिए।
इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट भी शामिल है। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से दोनों खिलाड़ियों का शिकार बनाया। इसी के साथ बता दें कि 10 सितंबर को सुपर-4 के दूसरे मैच में पाकिस्तान और भारत का आमना-सामना होने वाला है। कोलंबो के मैदान पर दोनों टीमों की मुलाकात होगी।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा