मुंबई या लखनऊ किसकी होगी विजय? शोएब अख्तर ने मैच से पहले ही कर दी भविष्यवाणी

Published - 16 Apr 2022, 09:57 AM

Shoaib Akhtar

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने मुंबई इंडियस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इंडियंस इंडियस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शनिवार को साढे तीन बजे से मुकाबला खेला जाएगा इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इस मैच में रोहित शर्मा और केएल राहुल आमने-सामने होगे. मुंबई इंडियंस को आईपीएल की सबसे सफल टीम माना जाता है. क्योंकि, इस टीम ने आईपीएल का खिताब 5 बार अपने नाम किया है. वहीं इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम अपनी पहली जीत क लिए संघर्ष करती हुई नजर आ रही है.

Shoaib Akhtar ने मुंबई की टीम को लेकर कही ये बात

Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar

आईपीएल का 26वां मुकाबला इंडियंस इंडियस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम अपना पहला मुकाबला जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. मुंबई ने अभी तक 5 मैच खेले है और पाचों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. जिसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का मानना है कि मुंबई इंडियंस शनिवार को खेले जाने वाले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा सकती है. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बातचीत के दौरान कहा,

"मैं भविष्यवाणी करता हूं कि मुंबई इंडियंस की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा देगी. मुंबई इंडियंस टीम का एक रिवाज ये रहा है कि वो जब तक शुरू में चार-पांच मुकाबले हार ना जाएं तब तक जागते नहीं हैं. ये एक ऐसी टीम है जो पीछे से आकर कमबैक करती है. पिछले कई आईपीएल सीजन इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. मेरी भविष्यवाणी या है कि मुंबई इंडियंस की टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. इनका मैनेजमेंट काफी शानदार है और ये जमकर फाइट करेंगे"

पहली जीत पर होगी रोहित शर्मा की नजर

Ishan Kishan-Rohit Sharma

रोहित शर्मा एंड कंपनी लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर इस सीजन की पहली जीत हासिल करना चाहेंगे. आज के मुकाबले में सबकी निगाहें 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई पर होगी. रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक है. जिन्हें लखनऊ की टीम भी हल्के में लेना नहीं चाहेगी. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल रोहित शर्मा को भली भांति जानते हैं कि वो कितने खतरनाक खिलाड़ी हैं. रोहित को अपने कुछ शॉट खेलने से बचना होगा. जिनकी वजह से वो अपना विकेट जल्द गंवा देते है.

सूर्यकुमार यादव लगातार टीम के लिए रन बना रहे है. किसी और बल्लेबाज को क्रीज पर डटकर उनका साथ देना होगा. अभी तक इंडियंस इंडियस की गेंदबाजी सबसे बड़ी कमजोरी के रूप में उबरकर सामने आई है. जिस पर गेंदबाजों को विशेष रूप से ध्यान देना होगा. गेंदबाज और बल्लेबाज ही मुंबई को अच्छा प्रदर्शन कर पहली जीत दिला सकते हैं.

Tagged:

SHOAIB AKHTAR
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर