रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का फैन हुआ ये पाकिस्तानी दिग्गज, बोले - "मार-मार के भर्ता बना देता है"

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का फैन हुआ ये पाकिस्तानी दिग्गज, बोले - "मार-मार के भर्ता बना देता है"

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन लाजवाब रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से धमाल मचाकर सभी का दिल जीत लिया। इस परफ़ोर्मेंस की मदद से ही टीम इंडिया 12 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बना पाने में कामयाब हुई।

इसलिए क्रिकेट जगत के दिग्गज रोहित शर्मा की कप्तानी से खासा प्रभावित हुए। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक पूर्व खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी के कसीदे पढ़ता नजर आया। इसके अलावा इस दिग्गज ने विराट कोहली और शुभमन गिल को लेकर भी बयान दिया। 

Rohit Sharma की कप्तानी के मुरीद हुए पूर्व पाकिस्तान पेसर 

Rohit Sharma

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी से काफी प्रभावित नजर आए हैं। उन्होंने हाल ही मे ध्यान दिया है कि एक कप्तान, एक खिलाड़ी और एक बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा श्रेय जाता है। उन्होंने कहा, 

"एक कप्तान, एक खिलाड़ी और एक बल्लेबाज के रूप में सारा श्रेय रोहित शर्मा को जाता है. वह शो की शुरुआत धमाके के साथ करते हैं और विरोधियों की हवा निकाल देते हैं. मार मार के भर्ता निकाल देते हैं रोहित शर्मा।" 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Rohit Sharma के शतक ना जड़ने से हुए निराश 

Rohit Sharma

एक तरफ जहां शोएब अख्तर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी से खुश नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ वह उनके शतक न बना पाने से निराश भी दिखे। दरअसल, 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी, लेकिन वह शतक जड़ने से चूक गए और 47 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में शोएब अख्तर ने बताया, 

"भारत ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया. रोहित शर्मा ऐसे थे कि बोल्ट से दिक्कत है तो मैं इसकी धुनाई करता हूं. सैंटनर के साथ समस्या है तो मुझे उन्हें मारने दो. मुझे निराशा है कि वह शतक नहीं बना पाए. वह टूर्नामेंट में कई शतक या सेमीफाइनल में अर्धशतक बना सकते थे. लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है. वह अब भी ऐसा कर सकते हैं।"

विराट-शुभमन की भी की तारीफ 

publive-image

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा शोएब अख्तर ने विराट कोहली और शुभमन गिल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 

"अगर शुभमन गिल होते तो शतक बना सकते थे. लेकिन वह डेंगू से वापस आए हैं. शरीर को ठीक होने में समय लगता है. लेकिन यह सब वन मैन शो हो गया - विराट कोहली. इतना अच्छा लगा कि उन्होंने मास्टर के सामने ही उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया. वह व्यक्ति, जिसे कोहली सबसे अधिक महत्व देते हैं और उन्हें अपना हीरो कहते हैं. यह देखकर खुशी हुई कि शतक पूरा करने के बाद उन्होंने तेंदुलकर को किस तरह सम्मान दिया।"

गौरतलब है कि बुधवार को वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 70 रन से शिकस्त देकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का टिकट हासिल किया। लिहाजा, 19 नवंबर को रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेलेगी। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Rohit Sharma indian cricket team SHOAIB AKHTAR World Cup 2023