पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच शुक्रवार को एशिया कप 2022 टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर-फोर का अंतिम मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम को खराब बल्लेबाजी के चलते श्रीलंका के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले को दोनों टीमें के बीच मिनी फाइनल में देखा जा रहा था, लेकिन बाबर आजम एंड कंपनी इस मैच को हल्के में लेते हुए नजर आई. जिस पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी एब अख्तर (Shoaib Akhtar) का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने टीम के इस खराब प्रदर्शन पर खरी खोटी सुना डाली.
पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर भड़के Shoaib Akhtar
पाकिस्तान के रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) क्रिकेट पर अपनी बात बड़ी बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते है. पाकिस्तान की टीम एशिया कप में प्रवेश कर चुकी है. हालांकि उसके बावजूद भी औपचारिक और सुपर-फोर का आखिरी मुकाबला शुक्रवार को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया.
इस मुकाबले में पाक खिलाड़ी बिल्कुल भी सीरियस नजर नहीं आए. जिसका नतीजा यह रहा कि श्रीलंका ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी. वहीं इस मैच में मिली हार के बाद शोएब अख्तर ने खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर खरी-खोटी सुनाते हुए ट्वीट में लिखा, "फाइनल से पहले उन्हें अपनी कमर कसने की जरूरत है".
Wake up call Team Pakistan.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 9, 2022
Pull your socks for the final. Come on, go for it.
वहीं पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) अपनी टीम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से काफी नाराज दिखाई दिए. उन्होंने भी ट्वीट पर पाक टीम की क्लास लगाते हुए लिखा, "कुछ फैंस का कहना है कि अगर ऐसा ही रहा तो पाकिस्तान एशिया कप नहीं जीत सकता"
Short of words…disappointing …below the average batting…Come on boys 😡
— Kamran Akmal (@KamiAkmal23) September 9, 2022
PAK vs SL: कुछ ऐसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन
इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लबाजी करते हुए 121 रनों पर सिमट गई. जबकि कप्तान बाबर आजम में 30 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. इनके अलावा कोई भी 30 रनों का आकड़ा पार नहीं कर पाया. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में लंका ने 17 ओवर में ही 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. जबकि निसंका ने 48 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 55 रन की पारी खेली और भानुका राजपक्षे 24 रन बनाने में सफल रहे. हालांकि कप्तान दासुन शनाका ने भी 16 गेंद में 21 रन बनाकर लंका की जीत में अहम योगदान दिया.