पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा (Ramiz Raja) हाल ही में PCB रे नए अध्यक्ष घोषित किए गए हैं. उन्हें लेकर पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. क्या कुछ उन्होंने अध्यक्ष के लिए कहा है उसके बारे में तो बताएंगे. लेकिन, उससे पहले बता दें कि, प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से रमीज राजा को नामित ग्रीन आर्मी के साथ 1992 विश्व कप विजेता को सर्वसम्मति से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने इसके लिए तीन साल का करार साइन किया है. एहसान मनी ने अगस्त में ही इस पद से इस्तीफा दिया था.
नए पीसीबी अध्यक्ष के भाषण में पूर्व क्रिकेटर ने निकाली कमी
पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अक्सर पीसीबी और उसके सदस्यों के आलोचकों में से एक रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्यालय में रमीज राजा के हालिया भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. उन्होंने ये अनुभव किया कि, पीसीबी कार्यालय में लिए अध्यक्ष के रूप में चुने गए अध्यक्ष पहले दिन दिए अपने भाषण भी ‘थोड़ा भ्रमित’ लग रहे थे. इस बारे में क्रिकेट शो ‘गेम ऑन है’ में उन्होंने अपनी बात रखी.
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाद ने रमीज राजा से बाबर आजम (Babar Azam) को कप्तानी से ना बर्खास्त करने का अनुरोध तक किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,
"मुझे लगा कि वह अपना भाषण देते समय और कुछ विषयों पर बात करते वह हुए थोड़ा भ्रमित लग रहे थे. वह चाहते हैं कि बाबर इमरान खान (Imran Khan) का अनुकरण करें और फिर वह चाहते हैं कि वह कप्तान पर नजर भी रखें. वह उनकी जांच करना चाहते हैं, जो बाबर को एक निडर कप्तान नहीं बनने देगा."
बाबर आजम को कप्तानी से ना हटाने के लिए किया निवेदन
रमीज राजा की बात करें तो इससे पहले साल 2003 से 2004 तक वो पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर काम कर चुके थे. हालांकि शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बातचीत के दौरान ये भी कहा है कि,
"मैंने जो देखा है, उससे रमीज भाई बाबर आजम पर सख्त होंगे और उन्हें सख्त करने का प्रयास करेंगे. लेकिन, मेरा विनम्र निवेदन है कि कृपया उन्हें कप्तानी से न हटाएं."
दरअसल टी20 विश्व कप नजदीक है. ये विश्व कप बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान टीम खेलेगी.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब शोेएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस तरह का बयान दिया हो. इससे पहले भी जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा हुई थी. उस वक्त भी उन्होंने पीसीबी को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. उन्होंने अपने बयान में ये भी कहा कि,
"रमीज भाई का मतलब पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा है. लेकिन उन्हें शांत रहने की जरूरत है. मीडिया को उनकी भूमिका पर आलोचना के लिए ‘जैसा का तैसा’ देना वास्तव में एक अच्छा विचार नहीं है."