Shreyas Iyer: भारतीय टीम के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ और आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस सीज़न आईपीएल में अब तक अपनी कप्तानी से सबको काफी प्रभावित किया है. अय्यर के नेतृत्व में केकेआर ने 4 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जिसके चलते 6 अंकों के साथ कोलकाता पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है. ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी को सराहा है.
शोएब अख्तर ने की Shreyas Iyer की प्रशंसा
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर जिन्हें रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि अय्यर आईपीएल में अपनी कप्तानी की ज़रिए, भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए भी ज़बरदस्त दावेदारी पेश कर रहे हैं. शोएब अख्तर ने एसके मैच की बात पर श्रेयस अय्यर की कप्तानी के संबंध में कहा,
"अय्यर अपनी कप्तानी से आईपीएल पर दबाव नहीं बना रहे हैं, वह टीम इंडिया की कप्तानी के लिए भी गंभीर दावेदारी की तैयारी कर रहे हैं. वह भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं और लीडरशिप भी करना चाहते हैं। वह अपनी काबिलियत साबित कर रहे हैं. उसे रन बनाना जारी रखना चाहिए और अच्छी तरह से टीम को लीड करना चाहिए, और मुझे विश्वास है कि वह निकट भविष्य में एक बड़ा ब्रांड बन जाएगा."
आईपीएल में बतौर कप्तान अय्यर का प्रदर्शन
आपको बता दें कि, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स से पहले अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी कर चुके हैं. जिससे उन्होंने अपनी लीडरशिप स्किल्स को बखूबी साबित किया था. साल 2018 में अय्यर पहली बार कप्तान बने थे. जिसके बाद दिल्ली की तकदीर पूरी तरह से बदल गई.
श्रेयस की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स साल 2019 के आईपीएल में 6 साल बाद प्लेऑफ में पहुंची थी. इतना ही नहीं बल्कि 2020 के आईपीएल सीज़न में अय्यर ने दिल्ली को उनका आईपीएल इतिहास में पहला फाइनल भी खिलवाया था. ऐसे में यह दमदार खिलाड़ी भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी भी कर सकता है.
श्रेयस ने आईपीएल में बतौर कप्तान 45 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 24 मुकाबले उन्होंने जीते हैं जबकि 19 मुकाबलों में उनको हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 2 मुकाबले टाई भी रहे हैं. इनका विनिंग पर्सेंटेज आईपीएल में 55.56 प्रतिशत है.