शोएब अख्तर के सिलेक्शन के लिए कोच से भिड़ गए थे सौरव गांगुली, फिर प्लेइंग XI में देनी पड़ी थी जगह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar: भारत में मौजूदा समय में चारों-तरफ इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का बोलबाला है। फैंस इस सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। आईपीएल के इस मेगा सीजन में हम आपको आईपीएल 2008 का वह वाकया बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप सभी हैरान हो जाएंगे। इस वाकया भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज कोच रवि शास्त्री और पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से जुड़ा है। बता दें कि शोएब अख्तर भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं।

Shoaib Akhtar के लिए भिड़े Ravi Shastri

Shoaib Akhtar

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रह चुके हैं। जब साल 2008 में पहली बार आईपीएल खेला गया था तब पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी इसमें हिस्सा लिया था। फिर दोनों देशों के बीच में राजनीतिक वाद-विवाद के चलते पाकिस्तान के खिलाड़ियों के इस लीग में हिस्सा लेने पर पाबंदी लगा दी गई थी।

अख्तर (Shoaib Akhtar) ने 2008 का एक किस्सा शेयर किया है कि कैसे उस समय कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान सौरव गांगुली उनके सिलेक्शन के लिए हेड कोच जॉन बुकानन से भिड़ गए थे। पीसीबी द्वारा बैन लगाने की वजह से वह आईपीएल 2008 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। अख्तर ने केवल तीन आईपीएल मैच खेले और कुल पांच विकेट लिए, जिसमें उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ डेब्यू मैच में चार विकेट लिए।

केकेआर में सिलेक्शन पर Shoaib Akhtar ने कही यह बात

Shoaib Akhtar

स्पोर्ट्सकीड़ा के टाइमआउट में अख्तर ने एक बार कहा था कि जब उन्होंने केकेआर की टीम जॉइन की थी तब उन पर पीसीबी ने उन्हें बैन किया हुआ था। तब केकेआर के कोच ने सौरव से कहा कि वह खेलने के लिए फिट नहीं हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा के टाइमआउट में अख्तर ने कहा,

 'जब मैंने केकेआर कैंप ज्वॉइन किया था, तब मुझ पर पीसीबी ने बैन लगाया हुआ था और मैच नहीं खेले थे। जॉन बुकानन ने तब सौरव गांगुली से कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि वह मैच खेलने के लिए फिट है। जिस पर गांगुली ने जवाब दिया था कि वह हमेशा अनफिट रहा है, आप उसकी चिंता मत करिए। अगर वह हाफ अनफिट होता है, तब भी कोई दिक्कत नहीं है।'

bcci ipl SHOAIB AKHTAR saurav ganguly IPL 2008