"भगवान खुद उसके लिए...", विराट कोहली को लेकर ये क्या बोल गए शोएब अख्तर, सौरव गांगुली को लग सकती है मिर्ची

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"भगवान खुद उसके लिए...", Virat Kohli को लेकर ये क्या बोल गए Shoaib Akhtar, सौरव गांगुली को लग सकती है मिर्ची

Virat Kohli: विश्व कप 2023 को अब दो महीने से भी कम का समय बचा है. हालांकि विश्व कप 2023 भारत में हो रहा है, इस लिहाज़ से दुनिया भर की नज़रें भारतीय खिलाड़ियों पर टिकी हुई हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli)की साल 2022 की पारी को याद किया है, जब उन्होंने टी-20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलकर मैच जीताया था.

शोएब अख्तर ने की तारीफ

Virat kohli (5)

शोएब अख्तर अक्सर रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) की शान में कसीदे पढ़ते रहते हैं. उन्होंने विश्व कप 2022 को याद करते हुए कहा

 "भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच में विराट कोहली के लिए भगवान ने एक रास्ता बनाया.ताकि कोहली साबित कर सकें की वहीं किंग हैं, भारत में लोंगो का उत्साह, मीडिया उनके पीछे था, स्टेडियम में एख लाख से अधिक लोग, 1.3 बिलियन इंडियन और 30 करोड़ पाकस्तानी उन्हें देख रहे थे".

पाकिस्तान के खिलाफ खोल दिया था धागा

Virat kohli (4)

टी-20 विश्व कप 2022  में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था, एक पल ऐसा लग रहा था कि भारत इस मैच में पिछड़ गया है. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli)ने तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ को लगातार दों गेंद में 2 छक्के जड़ कर भारत की वापसी करा कर जीत दिलाई थी और साबित कर दिया था कि वह इस गेम के किंग हैं. इस मैच में विराट कोहली ने 53 गेंद में 82 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के बाद विराट कोहली का लोहा पूरी दुनिया ने माना था.

एक बार फिर है Virat Kohli से उम्मीदें

Virat kohli

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में एक बार फिर से मुकाबला होने जा रहा है. दोनों टीमें एशिया कप 2023 में 2 सिंतबर को कैंडी में आमने सामने होंगी. इस मैच में भी क्रिकेट फैंस की नज़रें विराट कोहली ने पर टिकी होंगी, इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 में भी मुकाबला होने वाला है. इस मेगा इवेंट में दोनें टीमें 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने सामने होंगी.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Virat Kohli SHOAIB AKHTAR IND vs PAK World Cup 2022